-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी ने सभी का ध्यान खींचा। यह इवेंट न केवल अंबानी परिवार के लिए खास था, बल्कि इसमें बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। ये सेरेमनी भी ग्लैमर और चमक-धमक से भरी रही और सभी स्टार्स ने अपने स्टाइल और फैशन से सबका ध्यान खींचा। इस दौरान मुकेश अंबानी गोल्डन कलर की शेरवानी में दिखे। वहीं आकाश को लाल रंग की शेरवानी में देखा गया। चलिए देखते हैं ये सभी सितारे इस इवेंट में किस लुक में पहुंचे थे। (Photos: REUTERS)
-
नीता अंबानी ने अपने बेटे के हल्दी सेरेमनी में हैदराबादी सूट पहना था, जिसे उन्होंने खड़ा दुपट्टा (डबल ड्रेप) के साथ पेयर किया गया था। इस आउटफिट को महीन कढ़ाई, एन्टीक जरी वर्क, सदाबहार जरदोजी एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था। इस सूट को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। (Photo: manishmalhotra05/instagram)
-
अनंत की बहन ईशा अंबानी ने भी एपने लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इस सेरेमनी के लिए लेबल ‘तोरानी’ से एक कस्टम मल्टी-कलर पैनल वाला लहंगा चुना। उनकी पूरी स्कर्ट पर दिल के प्रिंट थे जो उनकी गुजराती आउटफिट को इंडो-वेस्टर्न टच दे रहे थे। उन्होंने स्कर्ट को हेम पर टैसल डिटेलिंग वाले हॉल्टर-नेक टॉप के साथ पेयर किया था। (Photo: anaitashroffadajania/instagram)
-
दुल्हन राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट भी हल्दी सेरेमनी में ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान अंजलि ने सिल्क से तैयार लहंगा चुना था। इस थ्री पीस सेट में नीचे घेरदार बॉल स्टाइल स्कर्ट थी, जिस पर ग्लोडन फ्लोरल और लाइलैक लहरिया प्रिंट था। इसकी बॉर्डर पर सिल्वर सेड खी लेस लगाई गई थी। इसके साथ उन्होंने जरी वर्क वाला बैंगनी रंग का हाफ स्लीव्स ब्लाउज और गोल्डन दुप्ट्टा कैरी किया था। (Photo: REUTERS)
-
अनंत-राधिका के हल्दी फंक्शन में सलमान खान भी पीले रंग के कुर्ते और काले रंग के पायजामें में नजर आए। बॉलीवुड के भाईजान इस ड्रेस में देसी और बहुत स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए।
-
जाह्नवी कपूर इस हल्दी के फंक्शन में पीली साड़ी पहनकर पहुंचीं। उन्होंने चिकनकारी की सीक्वेंस वर्क की भारी साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव का ब्लाउज और कानों में छोटे से इयरिंग्स पहना था।
-
अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में मानुषी छिल्लर ऑरेंज कलर का लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं।
-
सारा अली खान तो इस फंक्शन में प्योर गुजराती गर्ल बनकर पहुंचीं। इस इवेंट के लिए उन्होंने मल्टी कलर का लहंगा चुना था। इस लहंगे पर की गई इंट्रिकेट एम्ब्रॉयडरी तो काफी अट्रैक्टिव थी। वहीं उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए चोली को डीप कट नेकलाइन के साथ सिला गया था। एक्ट्रेस ने मयूर गिरोत्रा के कलेक्शन से अपने लिए यह लहंगा पिक किया था।
-
इस फंक्शन में शामिल होने के लिए अनन्या पांडे ने पेस्टल कोरल पिंक अनारकली सूट सेट पहना था। इस घेरदार कुर्ते को सिल्क कॉटन चंदेरी से तैयार किया गया था। इसकी बॉर्डर पर सिल्वर गोटा लगा था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस हैदराबादी वाइब दे रही थीं।
-
इस हल्दी फंक्शन में रणवीर सिंह ने यैलो कुर्ता और प्लाजो पायजामा पहना था। इस पीले रंग के कुर्ते में स्टाइलिश दिख रहे थे।
-
अनंत-राधिका के हल्दी फंक्शन में अर्जुन कपूर भी शामिल हुए। इस दौरान अर्जुन मैरून रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में अच्छे लग रहे थे।
-
हेल्दी सेरेमनी में ओरी ने जैकेट के साथ कुर्ता पहना था। पिस्ता ग्रीन कलर के कुर्ते पर ब्लू जैकेट में वह काफी जंच रहे थे।
(Photos Source: Jansatta)
(यह भी पढ़ें: जामनगर के मोरों से प्रेरित था जाह्नवी कपूर का लहंगा, अनंत-राधिका के संगीत में डांस से पहले बॉयफ्रेंड ने काट दी ड्रेस)
