-
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए। इस शाही शादी समारोह में भारत और विदेशों से मुकेश अंबानी के मेहमानों ने शिरकत की थी। वहीं शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं और इंटरनेशनल हस्तियों ने अनंत और राधिका मर्चेंट को आर्शीवाद दिया। (PTI Photo)
-
मुकेश अंबानी ने इस शादी में डेकोरेशन से लेकर खाने-पीने और स्टार्स की परफॉर्मेंस पर जमकर पैसा लुटाया। अब खबर सामने आ रही है कि अनंत अंबानी ने भी अपने दोस्तों और करीबियों को महंगा रिटर्न गिफ्ट दिया है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। (Photo: REUTERS)
-
दरअसल, अनंत ने अपने दोस्तों को रॉयल ओक की लग्जरी ब्रांड ऑडेमर्स पिगेट की घड़ियां तोहफे में दी है। इस घड़ी की कीमत 2,50,000 डॉलर यानी करीब 2,08,79,000 रुपये है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत ने अपने दोस्तों और करीबियों को गिफ्ट करने के लिए ऐसे 25 घड़ियां मंगवाई थीं। शादी में ग्रूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे।
-
इन सभी ने अनंत की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में अनंत ने भी अपनी तरफ से उनके लिए यह दिन बेहद खास बना दिया। रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी गई इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनाया गया है। (PTI Photo)
-
इस घड़ी में नीलम क्रिस्टल बैक, स्क्रू-लॉक क्राउन ग्रांडे टैपिसरी पैटर्न, ब्लू काउंटर्स और ल्यूमिनसेंट कोटिंग है। यह खास घड़ी समय के साथ-साथ दिन, तारीख, महीना, लीप ईयर, कैलेंडर सबकुछ दिखाती है।
-
सभी ग्रूम स्क्वॉयड का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी अपनी वॉच फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं, रणवीर सिंह ने भी इस घड़ी को हाथ में पहनकर पोज देते हुए कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Photo Source: @ranveersingh/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनंत की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी घटने की बजाय बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति, जानिए कहां पहुंची उनकी नेटवर्थ)
