-
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं। 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
-
राधिका मर्चेंट अनंत की दोस्त और अंबानी परिवार के करीबी वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट भी अरबपति कारोबारियों में शामिल हैं, लेकिन उनको चर्चा में रहना ज्यादा पसंद नहीं है और वो लो-प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं।
-
वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। इसके अलावा फोर्ब्स के मुताबिक, वीरेन कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर भी हैं।
-
इन बड़ी कंपनियों में एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड, जेडवाईजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, साईं दर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड और एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है। अनंत अंबानी से पहले मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी भी जाने-माने बिजनेसमैन के बच्चों से की थी।
-
अंबानी परिवार के तीन समधियों की अपनी-अपनी धनी और प्रतिष्ठित पहचान है। चलिए जानते हैं मुकेश अंबानी के बाकी दोनों समधियों के बारे में और इन तीनों में से कौन सबसे रईस है।
-
श अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से की है। पीरामल ग्रुप का कारोबार फार्मा सेकर हेल्थ और फाइनेंस सेक्टर तक 30 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। फोर्ब्स के मुताबिक, अजय पीरामल की नेटवर्थ 3.32 अरब डॉलर यानी लगभग 26,825 करोड़ रुपये है।
-
वहीं, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की शादी श्लोका मेहता से हुई है। श्लोका के पिता अरुण रसेल मेहता हीरे के जूलरी के एक बड़े ब्रांड ‘रोजी ब्लू’ के एमडी हैं। इस कंपनी का कारोबार 12 देशों में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण रसेल मेहता की नेटवर्थ लगभग 3,000 करोड़ रुपये है।
(Photos Source: PTI and REUTERS)
(यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर को मिल रहे 83 करोड़, जानिए कितनी है सिंगर की नेटवर्थ)
