-
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हाल ही में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई। अनंत और राधिका 12 जुलाई 2024 को एक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे। इस शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने न केवल अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाए बल्कि महंगे तोहफों से भी नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। चलिए जानते हैं कि अनंत और राधिका को उनकी शादी में किसने क्या गिफ्ट दिया है। (Photo: @ambani_update/instagram)
-
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो के अनुसार, Amazon के पूर्व अध्यक्ष और CEO जेफ बेजोस ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपए की बुगाटी कार गिफ्ट की है। (Photo: @jeffbezos/instagram)
-
अमेरिकन एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर जॉन सीना ने उन्हें 3 करोड़ रुपए की लेम्बोर्गिनी कार गिफ्ट की है। (PTI Photo)
-
Facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग ने उन्हें 300 करोड़ रुपए की कीमत का प्राइवेट जेट भेजा है। (Photo: @zuck/instagram)
-
बिल गेट्स ने न्यूली वेड कपल को 9 करोड़ रुपए की डायमंड रिंग दी है। हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि बिल गेट्स ने इस कपल को 180 करोड़ रुपये की एक आलीशान यॉच भी उपहार में दी है। (Photo: @thisisbillgates/instagram)
-
सुंदर पिचाई ने उन्हें 100 करोड़ रुपए का हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया है। (Photo: @sundarpichai/instagram)
-
इवांका ट्रम्प ने न्यूली वेड कपल को अमेरिका में 80 करोड़ रुपए की कीमत का आलीशान घर दिया है। (Photo: @ivankatrump/instagram)
-
बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को उनकी शादी में 19 लाख रुपए की सोने की चेन तोहफे में दी है। (PTI Photo)
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 25 लाख रुपए की कीमत का हाथ से बना शॉल तोहफे में दिया है। (PTI Photo)
-
अक्षय कुमार ने 60 लाख रुपए का सोने का पेन गिफ्ट के तौर पर दिया है। (Photo: @akshaykumar/instagram)
-
शाहरुख खान ने फ्रांस में 40 करोड़ रुपए का आलीशान अपार्टमेंट तोहफे में दिया है। (PTI Photo)
-
बच्चन परिवार ने 30 करोड़ रुपए का डायमंड एंड पन्ना नेकपीस गिफ्ट में दिया है। (PTI Photo)
-
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कपल को 9 करोड़ रुपए की ‘मर्सिडीज’ कार दी है। (PTI Photo)
-
सलमान खान ने 15 करोड़ रुपए की स्पोर्ट्स बाइक तोहफे में दी है। (PTI Photo)
-
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 20 करोड़ रुपए की कस्टमाइज़्ड ‘रोल्स रॉयस’ कार तोहफे में दी है। बता दें, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अनंत और राधिका को मेहमानों से उपहार के रूप में क्या मिला है। यह सभी आकड़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो पर आधारित है। (Photo: @ranveersingh/instagram)
(यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने बर्थडे गर्ल कटरीना कैफ पर लुटाया प्यार, अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा रोमांटिक नोट)
