-
बॉलीवुड फिल्म फ्रीकी अली में एक्टिंग के बाद ब्रिटिश मॉडल, अभिनेत्री एमी जैक्सन शंकर के महानतम 2.0 संस्करण में मुख्य महिला की भूमिका निभा रहीं हैं। (source- social media)
-
2010 में आई ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म एंथिरन 2010 की यह अगली कड़ी 2.0, यकीनन 2017 की सबसे मोस्ट अवेटनिंग फिल्म है। (source- social media)
-
400 करोड़ रुपये के एक शानदार बजट पर बने रहने के बाद, इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रमुख डॉ.वेसीगरन और चिट्टी (रोबोट) प्रमुख भूमिका निभाई थी। (source- social media)
-
इसके बाद एमी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक शंकर के साथ एक पिक भी शेयर की। (source- social media)
-
निर्देशक शंकर की इस मोस्ट अवेटनिंग फिल्म में एमी लीड रोल में हैं और अपने पोर्शन की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। (source- social media)

इसी वर्ष रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक साइंस फिक्शन '2.0' की शूटिंग धीरे-धीरे चल रही है। ये फिल्म इस वर्ष दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। (source- social media) -
रजनी के अलावा, 2.0 का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं, जो कि फिल्म में पक्षी वैज्ञानिक की भूमिका में होंगे। (source- social media)
-
ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अक्षय और रजनीकांत का स्टंट देखने को मिलेगा। (source- social media)
-
अभिनेता अक्षय कुमार के साथ यह एमी जैक्सन की दूसरी फिल्म है इससे पहले दोनों सिंह इज ब्लिंग में साथ एक्टिंग कर चुके हैं। (source- social media)
-
दिग्गज सितारों से सजी यह फिल्म इसी वर्ष यानी 2017 दिवाली पर रिलीज होगी। (source- social media)
-
अकादमी पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान संगीत के प्रभारी हैं। जबकि निरव शाह कैमरा क्रैंक करेंगे। (source- social media)
-
सुधांशू पांडे फिल्म में डॉ बोरा के बेटे का रोल निभायेंगे और आदिल हुसैन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। (source- social media)