-

अपने फेवरेट स्टार्स के प्रति फैंस का प्यार हमेशा से ही ज्यादा रहा है। अपने फेवरेट स्टार्स के लिए फैंस किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। अपने प्यार का इजहार करने के लिए फैंस अलग-अलग तरीके ढूंढते रहते हैं। यहां तक कि अपना प्यार दिखाने के लिए फैंस ने उनके मंदिर ही बनवा दिए हैं, जहां उन्हें पूजा जाता है। चलिए जानते हैं उन मंदिरों के बारे में जहां स्टार्स की पूजा होती है।
-
Amitabh Bachchan
कोलकाता के आनंद नगरी में अमिताभ बच्चन का मंदिर बनवाया गया है। उनके मंदिर को ‘बच्चन धाम’ से जाना जाता है। इस मंदिर में उनकी मूर्ति और फोटोज को लगाया गया है। उनके इस मंदिर में ठीक उसी तरह पूजा-अर्चना होती है, जिस तरह भगवान की पूजा होती है। (Source: Amitabh Bachchan/Facebook) -
Hansika Motwani
हंसिका मोटवानी ने साल 2003 में टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में काम करने के दौरान उनकी उम्र केवल 12 साल थी। इस शो के अलावा वह कई टीवी शोज और फिल्म में नजर आई थीं। वहीं 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘आपका सुरूर’ से बॉलीवुड में बतौर लीट एक्ट्रेस एंट्री की थी। मगर उन्हें असली पहचान साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मिली। साउथ में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। यहां तक की एक्ट्रेस के फैंस ने उनके लिए मदुरई में उनके नाम का मंदिर बनवाया है और यहां उनकी मूर्ति भी लगाई गई है। (Source: Hansika Motwani/Facebook) -
Mamta Kulkarni
1992 में ममता कुलकर्णी फिल्म ‘प्रेम शिकारम’ में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। साउथ में ममता की फैन फॉलोविंग ऐसी बढ़ गई थी कि उनके चाहनेवालों ने उनके लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में एक मंदिर बनवा दिया। (Source: @mamtakulkarni201972_official/instagram) -
Nidhhi Agerwal
निधि अग्रवाल की फैन फॉलोइंग साउथ में काफी तगड़ी है। दो फिल्में करने के बाद ही 2021 में फैंस ने चेन्नई में उनका मंदिर बनवा दिया और उनकी पूजा करने लगे। (Source: Nidhhi Agerwal/Facebook) -
Nagarjuna
टॉलीवुड स्टार अक्किनेनी नागार्जुन के एक फैन ने 1997 में फिल्म ‘अन्नमय्या’ देखने के बाद अन्नामाचार्य मंदिर का निर्माण करवाया है। इस मंदिर के निर्माण में 22 साल लगे। इसे बनाने में लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा की लागत लगी है। (Source: Akkineni Nagarjuna/Facebook) -
Namitha
नमिता ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फैन्स उन्हें इतना पसंद करते हैं कि 2008 में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में फैन्स उनका मंदिर ही बना डाला। (Source: Namitha/Facebook) -
Rajinikanth
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की पॉपुलैरिटी के बारे में हर कोई जानता है। वह साउथ के गॉड के नाम से फेमस तो है हीं मगर उनके नाम पर एक मंदिर भी बनवाया गया है। हालांकि इस मंदिर में उनकी तस्वीर या मूर्ति स्थापित नहीं है। कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्नवर मंदिर में हीं ‘सहस्र लिंगम’ नामक यह मंदिर बनाया गया है। (Source: Rajinikanth/Facebook) -
Sonu Sood
सोनू सूद ने कोरोना काल में काफी लोगों की मदद की। एक्टरल लोगों के मसीहा बन गए। तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव में सोनू सूद का मंदिर बना है। (Source: Sonu Sood/Facebook) -
Kushboo
खुशबू ने 1988 में तमिल फिल्म ‘धर्माथिन थलाइवन’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। खुशबू कॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं, जिनके नाम पर फैंस ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में मंदिर बनवाया था। मगर उनके कुछ आपत्तिजनक बयान से गुस्से में आकर फैन्स ने मंदिर को तोड़ दिया था। (Source: Kushboo/Facebook)
(यह भी पढ़ें: इन साउथ एक्ट्रेसेस ने शादीशुदा से किया प्यार, किसी ने रचाई शादी तो किसी का हुआ ब्रेकअप)