-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें एक से ज्यादा लीड एक्टर्स को कास्ट किया गया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसै कई मेल एक्टर्स की ऑन-स्क्रीन जोड़ियां बनी हैं जो ऑडियंस को बहुत पसंद आई हैं। इन जोड़ियों ने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। चलिए जानते हैं उन सुपरहिट जोड़ियों के बारे में जिन्होंने एक साथ काम करके कई सारी हिट फिल्में दी हैं। (Still from Film)
-
Amitabh Bachchan–Shashi Kapoor
बॉलीवुड की बेस्ट मेल जोड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले अमिताभ बच्चन और शशि कपूर का नाम आता है। इन दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर ऑल टाइम फेवरेट जोड़ी रही है। दोनों ने साथ में ‘शान’, ‘सिलसिला’, ‘नमक हलाल’, ‘सुहाग’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। (Still from Film) -
Anil Kapoor–Jackie Shroff
90 के दशक में अनिल कपूर और जैकी शॉफ का बोलबाला शुरू हो गया था। इन दोनों ने की जोड़ी ने ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘कर्मा’, ‘युद्ध’, ‘काला बाजार’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘1942: अ लव स्टोरी’, ‘महाभारत’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। (Still from Film) -
Amitabh Bachchan–Vinod Khanna
अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक्टर विनोद खन्ना के साथ भी सूपरहिट रही ती। दोनों ने लगभग एक ही साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की था। दोनों ने ‘परवरिश’, ‘रेशमा और सेहरा’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘हेरा फैरी’ और ‘अमर अकबर एन्थोनी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। (Still from Film) -
Akshay Kumar–Saif Ali Khan
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कीमत’, ‘आरजू’, ‘टशन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। (Still from Film) -
Amitabh Bachchan–Dharmendra
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने साथ में मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने साथ में ‘शोले’, ‘राम बलराम’, ‘जानी दोस्त’, ‘अंधा कानून’, ‘छोटी सी बात’, ‘जानी दोस्त’, ‘बंटवारा’ में काम किया है। (Still from Film) -
Govinda–Sanjay Dutt
गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इन दोनों ने ताकतवर, जोड़ी नबंर 1, एक और एक ग्यारह, अचानक, आंदोलन, जीते हैं शान से जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। (Still from Film) -
Amitabh Bachchan–Rishi Kapoor
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने ‘कभी-कभी’, ‘अमर अकबर एन्थोनी’, ‘याराना’, ‘कुली’, ‘अजूबा’, ‘102 नॉट आउट’,’नसीब’, ‘चला मुरारी हीरो बनने’, ‘दिल्ली-6’ जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है। (Still from Film) -
Akshay Kumar–Suniel Shetty
अक्षय कुमार ओर सुनील शेट्टी ने लगभग एक साथ हीं फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इन दोनों ने साथ में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। दोनों ने ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘मोहरा’, ‘आन’ और ‘धड़कन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की ‘दहाड़’ समेत इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज)