-
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत एवं कमल हासन यहां एक कार्यक्रम में संगीत के उस्ताद इलैयाराजा के प्रति सम्मान जताने के लिए एक मंच पर एक साथ नजर आए। (फोटो: प्रकाश येराम)
-
भारतीय सिनेमा के दिग्गजों ने इलैयाराजा द्वारा रचित आर. बाल्कि की आने वाली फिल्म ‘शमिताभ’ के संगीत को कल शाम लॉन्च किया। इस फिल्म को आर. बाल्कि ने निर्देशित किया है। (फोटो: प्रकाश येराम)
-
‘शमिताभ’ के म्यूज़िक लॉन्च पर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पीले रंग की ट्रैडिश्नल ड्रेस में बेहद सुंदर लग रहीं थी। (फोटो: प्रकाश येराम)
-
यहां ऐश्वर्या राय अकेले नहीं बल्कि अपने पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची हुईं थी। (फोटो: प्रकाश येराम)
-
यह देखिए बच्चन परिवार का पर्फेक्ट फोटो (अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ) (फोटो: प्रकाश येराम)
-
‘शमिताभ’ में बच्चन, धनुष एवं हासन की छोटी बेटी अक्षरा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। (फोटो: प्रकाश येराम)
-
इस फिल्म से अक्षरा बॉलीवुड फिल्म की शुरूआत कर रही है। बच्चन ने कहा कि हम सभी ने उनके संगीत को सुना है । हम सभी ने यह भी सुना है कि उनके नाम से कैसे फिल्म बिकती है । संगीत की दुनिया में उनका नाम अनुपम है । सिनेमा के दिव्य संगीतज्ञ को श्रद्धांजलि देने के लिए हम सभी यहां पर हैं’’। (फोटो: प्रकाश येराम)
-
जब बच्चन ने रजनीकांत से प्रसिद्ध संगीतकार के साथ उनके अनुभवों के बारे में पूछा तो ‘लिंगा’ स्टार ने बच्चन से कहा, ‘मैं राजा सर को 1970 दशक से जानता हूं। वह (इलैयाराजा) उस समय बहुत शरारती एवं नटखट व्यक्ति थे। (फोटो: प्रकाश येराम)
-
इलैयाराजा के साथ कई फिल्मों में काम करने वाले हासन ने कहा, ‘उनकी (इलैयाराजा) एक हजार फिल्मों में से 10 प्रतिशत मेरी हैं । उन्होंने गानों की रचना की, लेकिन हमने इन्हें अपना लिया । रूपांतरण के बाद मैंने उन्हें अपना भाई पुकारना शुरू कर दिया था और आज 40 सालों के बाद मैंने उन्हें पहली बार गले लगाया है।’ (फोटो: प्रकाश येराम)
-
अभिनेत्री जया बच्चन के ने किया कुछ इस अंदाज़ में ‘शमिताभ’ का म्यूज़िक लॉन्च (फोटो: प्रकाश येराम)