-
उन्होंने कहा, इस बात पर मैं आपको एक कविता सुनाता हूं- जो बीत गयी वो बात गयी… ये कविता अमिताभ बच्चन जी के पिता हरिवंश राय बच्चन की थी जिसे बड़ी ही खूबसूरती के साथ अमित जी ने सुनाया। इस कविता के माध्यम से अमित जी ने ये इशारा कर दिया कि वो सबकुछ भूल चुके हैं और उनके मन में किसी तरह का कोई गुस्सा नहीं है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
इसके बाद दीपिका पादुकोण का भी स्टेटमेंट आया कि यह गलती टेक्निकल एरर की वजह से हुई है और इसके लिए वह खुद को कभी माफ नहीं करेंगी। दीपिका की मानें तो इस टेक्निकल एरर का एहसास उन्हें जब हुआ, तब तक काफी देर हो चुकी थी। दीपिका अपनी इस गलती के लिए इतनी शर्मिंदा थीं उन्होंने इस बात के लिए अमित जी से मांफी मांगी और उन्हें कई मैसेजेस कॉल भी किये। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
दीपिका पादुकोण यहां सिंपल वेस्टर्ण आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थी। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के अलावा यहां अभिनेता इरफान खान भी 'पिकू' के ट्रेलर लॉन्च पर नज़र आए। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
सूजित सरकार के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने बाप-बेटी का किरदार निभाया है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, इरफान खान के साथ डायरेक्टर सूजित सरकार भी मौजूद दिखे। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
दीपिका पादुकोण पहली बार अभिनेता इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। (फोटो: वरिंदर चावला)
