-
बॉलीवुड इंडस्ट्री को ग्लैमरस इंडस्ट्री कहा जाता है। कहते हैं कि इसका ग्लैमर बड़े से बड़े लोगों को अपनी ओर खींच लेता है। वहीं बॉलीवुड लोगों को उनकी अभिनय क्षमता दिखाने का भी शानदार मौका देता है। बॉलीवुड में सफलता से आप ना केवल धन कमाते हैं, बल्कि आपकी शोहरत भी बहुत बढ़ जाती है। आज बॉलीवुड के पास ढेरों सितारे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनका खानदान इससे जुड़ा रहा है। दूसरी तरफ, कई ऐसे भी कलाकार हैं जिनके खानदान का फिल्मों से कुछ लेना-देना नहीं रहा है। इन सबके बीच इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यहां पर वे ही सफल हो पाए हैं जिनमें टैलेंट रहा है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन चार एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में कदम रखा था। इनमें से कुछ सफल हुईं तो कुछ को काफी मुश्किल दौर भी देखने पड़े। इनमें से कुछ ऐसी हैं जो आज भी बॉलीवुड में छाई हुई हैं। वहीं, कुछ एक्ट्रेसेज जाने कब और कहां गुम हो गईं, इसका कुछ पता ही नहीं चला।
-
कंगना रनौत बचपन से ही बागी रही हैं। कंगना के पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में आएं। लेकिन कंगना ने उनकी एक ना सुनी और बॉलीवुड में चली आईं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से जबरदस्त कामयाबी हासिल की है।
-
अमीषा पटेल के पेरेंट्स भी उनके बॉलीवुड में आने के फैसले के खिलाफ थे। लेकिन अमीषा अभिनय की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहती थीं। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में मनचाही सफलता नहीं मिल पाई है।
-
श्वेता बसु प्रसाद ने टॉलीवुड में काफी नाम और दाम कमाया है। बॉलीवुड में वह चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं। हालांकि उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि बॉलीवुड में काम करें।
-
गीतांजलि नागपाल की कहानी काफी दुख भरी है। वह फिल्मों में अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ आईं। गीतांजलि को मॉडलिंग में काफी सफलता मिली। लेकिन फिल्मों में वह कुछ खास नहीं कर पाईं। इसके बाद उन्हें नशे की लत लग गई। कुछ सालों पहले उन्हें दिल्ली में पागलों जैसी हालत में घूमते हुए देखा गया।