-
बीते कई दिनों से हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री (Hindi vs South Film Industry) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं तो वहीं आरआरआर (RRR) और केजीएफ 2 (KGF 2) जैसी साउथ की फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब इस साल बॉलीवुड के कई बड़े स्टार साउथ की रीमेक में नजर आने वाले हैं। जिन फिल्मों का रीमेक बनाया जा रहा है, उनमें साउथ के सुपरस्टार्स (South Superstars) काम कर चुके हैं। अब देखना यह है कि क्या बॉलीवुड के ये स्टार्स रीमेक के जरिए साउथ से आगे निकल पाएंगे या नहीं।
-
कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आएंगे। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। शहजादा तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की रीमेक है जो जनवरी 2022 में रिलीज हुई थी। इसमें लीड रोल पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 262 करोड़ की कमाई की थी।
-
रितिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ भी इसी साल रिलीज होगी और यह भी तमिल फिल्म की रीमेक है जो इसी नाम से जुलाई 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आर माधवन ने विक्रम और विजय सेतुपति ने वेधा का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने भी अच्छी कमाई की थी।
-
‘हिट: द फर्स्ट केस’ तेलुगु फिल्म है और अब इसी नाम से बॉलीवुड में इसकी रीमेक बन रही है जिसमें राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी जबकि तेलुगु में इसके दूसरे पार्ट की तैयारी हो रही है।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी जल्द ही फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आएंगे जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें शिल्पा शेट्टी भी नजर आएंगी। यह फिल्म ‘मिडल क्लास अब्बाई’ का रीमेक है जिसमें तेलुगु सुपरस्टार नानी और साई पल्लवी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने अपने बजट से कहीं अच्छा बिजनेस किया था।
-
इन फिल्मों से पहले इस साल शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज हो चुकी है जो इसी नाम की तेलुगु फिल्म की रीमेक है लेकिन शाहिद की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई और इसने महज 19 करोड़ के करीब ही बिजनेस किया।
-
वहीं अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ भी तमिल फिल्म ‘जिगरठंडा’ का रीमेक थी। यह फिल्म भी लोगों को पसंद नहीं आई और फिल्म ने सिर्फ 49 करोड़ का ही बिजनेस किया। (All Photos: Social Media)