-
आलिया भट्ट और सोनम कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। दोनों एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
-
हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस फैशन हाउस ह्यूगो बॉस के लिए चल रहे मिलान फैशन वीक में भाग लेने के लिए मिलान, इटली पहुंचीं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
फैशन इवेंट के लिए तैयार हुई सोनम ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
इस दौरान सोनम कपूर ने डीप-नेक ब्लैक गाउन पहना हुआ था। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
प्लंजिंग नेकलाइन वाले रेशमी ब्लैक गाउन में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस और एलिगेंट अवतार में नजर आईं। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
अपने लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए सोनम ने हाई हील्स, एक कान में ईयररिंग और हाथों में बॉक्स क्लच कैरी किया हुआ था। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लिटर ब्लैक आईशैडो, आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स, हाइलाइटर, ब्लश पिंक लिप शेड और मस्कारा लगाया था। अपने हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने क्राउन ब्रैड्स के साथ मिडिल पार्टेड बन बनाया था। (Source: @sonamkapoor/instagram)
-
वहीं आलिया ने भी इटली के मिलान से अपने लुक कोइंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस बार एक्ट्रेस ने काफी सिंपल लुक चुना। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
इस दौरान आलिया ने नियॉन ग्रीन कलर की शिमरी टॉप और हाई राइज बेल बॉटम जींस पहना हुआ था। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
पोलो कॉलर और हाफ स्लीव टॉप में आलिया का सिंपल लुक काफी क्यूट लग रहा है। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने आंखों पर शेड्स लगाए हुए हैं। उन्होंने हाथों में गोल्डन चेन ब्रेसलेट और कानों में हुक शेप इयररिंग्स पहने हुए हैं। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
शार्ट वेवी मेसी हेयर के साथ हाथों में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का छोटा सा हैंडपर्स लिया है जो उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है। (Source: @aliaabhatt/instagram)
(यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर पहुंचे महादेव की नगरी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा)
