-
हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 के विनर की घोषणा की गई, जिसमें ‘लापता लेडीज’ ने 13 अवॉर्ड जीत कर धूम मचा दी। वहीं, आलिया भट्ट को भी उनकी फिल्म ‘जिगरा’ में अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
हालांकि, वह इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाई थीं, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है और साथ ही कई लोगों को शुक्रिया भी कहा। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड और ‘जिगरा’ से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “यह हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगा। सिर्फ उस कहानी के लिए नहीं जो हमने सुनाई, बल्कि उन लोगों के लिए भी, जिन्होंने उसे जिंदा रखा।” (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
इसके आगे एक्ट्रेस ने ‘जिगरा’ टीम से जुड़े कई लोगों को टैग करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा। साथ ही फिल्मफेयर को भी ये सम्मान देने के लिए धन्यवाद कहा। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
आलिया ने लिखा कि काश मैं वहां होती, उस पल को अपने हाथों से महसूस कर पाती, लेकिन मेरा दिल वैसे ही भर आया। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
मैं असल लाइफ की ‘जिगरा’ शाहीन भट्ट की शुक्रगुजार रहूंगी, उसने हमेशा मुझे धैर्य बनाए रखने को कहा। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
लास्ट में एक्ट्रेस ने फिल्म के गाने की लाइन शेयर करते हुए लिखा कि फिलहाल बस इतना ही कह सकती हूं “तारा ना दिस्से, या चान्न खो जावे, तेनु संग रखना।” (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)
-
बता दें कि ये आलिया भट्ट का छठा फिल्मफेयर अवॉर्ड है। इससे पहले उन्हें ‘उड़ता पंजाब’, ‘राजी’, ‘गली बॉय’, ‘गंगूबाई काठियावाड़’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए ये अवॉर्ड मिल चुका है। (Photo Credit: Alia Bhatt/Insta)