-
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ (Mission Raniganj) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वह लीड रोल मे हैं जिसमें वह जसवंत सिंह गिल नामक भूमिका निभा रहे हैं। (Source: @akshaykumar/instagram)
-
बता दें यह फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है। जसवंत सिंह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे। वह इंजीनियर के तौर पर पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोल इंडिया लिमिटेड कम्पनी (Coal India Limited) में कार्यरत थे। (Source: Jaswant Singh Gill – ‘The Capsule Gill’/Facebook)
-
जसवंत ने साल 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज के खदान क्षेत्र से 64 मजदूरों की जान बचाई थी। दरअसल, 13 नवंबर 1989 को जमीन से लगभग 350 फीट नीचे गहरे सुरंग में पानी भर गया था और उस दौरान वहां लगभग 220 मजदूर अंदर फंसे थे। (Source: Jaswant Singh Gill – ‘The Capsule Gill’/Facebook)
-
इनमें से कई मजदूर खुद को बचाने में कामयाब हो गए, मगर सुरंग के अंदर पानी भर जाने के कारण 71 मजदूर वहीं फंस गए। इनमें से 6 मजदूर डूब चुके थे तो वहीं 65 मजदूरों को जिंदा बचा लिया गया। इनका रेस्क्यू खुद जसवंत सिंह गिल ने अपनी सूझ-बूझ से किया था। (Source: Jaswant Singh Gill – ‘The Capsule Gill’/Facebook)
-
जसवंत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। उन्होंने इस खदान में फंसे हुए मजदूरों को एक-एक करके स्टील के कैप्सूल में बाहर निकाला। यहीं वजह है कि उन्हें तब से ‘कैप्सूल गिल’ नाम से जाना जाता है। (Source: Jaswant Singh Gill – ‘The Capsule Gill’/Facebook)
-
जसवंत सिंह गिल को अपने इस काम के लिए जमकर तारीफें मिली। इसके साथ ही उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन की तरफ से ‘बेस्ट लाइफ सेवर मेडल’ से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें ‘स्वामी विवेकानंद अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’, ‘प्राइड ऑफ द नेशन’ जैसे कई अवॉर्ड्स भी मिले। (Source: Jaswant Singh Gill – ‘The Capsule Gill’/Facebook)
-
बता दें, जसवंत सिंह गिल 1998 में BCCL धनबाद के रेस्कयू स्टेशन से सेवानिवृत्त हुए थे। वह यहां से चीफ जनरल मेनेजर ईडी (सेफ्टी एंड रेस्क्यू) के पद से रिटायर हुए। वहीं साल 2019 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया। (Source: Jaswant Singh Gill – ‘The Capsule Gill’/Facebook)
-
बात करें अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की तो यह फिल्म इसी साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। (Source: @akshaykumar/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan में शाहरुख खान ने पहनी ये खास रिंग, जानिए कितनी है कीमत)