-
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा का सुपरहिट सांग 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' फिर से बड़े परदे पर लाने की तैयारी की जा रही है। (source- social media)
-
बॉलीवुड में थ्रिलर और ऐक्शन फिल्मों के निर्देशन (डायरेक्शन) के लिए जाने वाले अब्बास मस्तान अपनी आने वाली फिल्म 'मशीन' के लिए फिल्म मोहरा का सुपरहिट सांग 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' को फिर से फिल्माने जा रहें हैं। अब्बास ने यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में मोहरा के इस गाने को लेकर शूटिंग शुरू होगी। (source- social media)
-
अब्बास बर्मावाला के बेटे 'मुस्तफा' बॉलीवुड में 'मशीन' फिल्म से अपना फिल्मी कैरियर शुरु करने जा रहे हैं। ट्रेलर लांच के मौके पर फिल्म मोहरा के गाने से जुड़े सवाल का जवाब अब्बास मस्तान ने खुद ही दे दिया है। (source- social media)
-
उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे पहले अक्षय से ही यह बात शेयर की थी कि वे बेटे मुस्तफा के लिए 'तू चीज़' गाना रिक्रियेट करना चाहते हैं। यह सुनते ही अक्षय ने न सिर्फ खुशी जाहिर की, बल्कि उन्होंने अब्बास से कहा कि वो यह गाना जरूर देखेंगे और मुस्तफा के सपोर्ट के लिए उन्हें अक्षय का जैसा भी साथ चाहिए होगा, वो देने को पूरी तरह तैयार हैं अब्बास ने इस मौके पर गर्व से कहा है कि वो हमारा खिलाड़ी है वो हमें सपोर्ट करेगा ही। (source- social media)
-
इवेंट के दौरान अभिनेता 'मुस्तफा' ने कहा है कि वो अक्षय कुमार के फैन रहे हैं। उनके हिट गाने से खुद को कम्पेयर करने की सोच भी नहीं सकते। (source- social media)
-
यह सॉन्ग 90 के दशक की अक्षय स्टारर हिट फिल्म ‘मोहरा’ का है और अब इसे फिल्म ‘मशीन’ के लिए रीक्रिएट किया जा रहा है। इस सॉन्ग को मुस्तफा और कियारा आडवाणी पर फिल्माया जा रहा है। (source- social media)
-
अब्बास ने यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में मोहरा के इस गाने को लेकर शूटिंग शुरू होगी। बोस्को इसे कोरियोग्राफ करेंगे। हाल ही में बोस्को का कोरियोग्राफ किया गाना तम्मा-तम्मा काफी हिट हुआ है। (source- social media)
-
आगामी फिल्म 'मशीन' में लोकप्रिय गीत 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' के नए संस्करण को गाने वाली गायिका नेहा कक्कड़ का कहना है कि वह इस गीत को लेकर घबराई हुई हैं। गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' फिल्म 'मोहरा' (1994) का गीत है जो अक्षय कुमार और रवीन टंडन पर फिल्माया गया था। (source- social media)