-
इरफान खान की फिल्म 'तलवार' ने 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' को कड़ी टक्कर देते हुए दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। इरफान की एक्टिंग की तारीफ सभी बड़े अखबारों में पढ़ने को मिल रही है। इरफान हमेशा की तरह अलग कर के सबकी बोलती बंद कर दिए हैं। अभी तक का रिकॉर्ड देखा जाए तो इरफान की एक भी फिल्म नहीं फ्लॉप हुई है। इरफान की बेमिसाल अभिनय ने सबका दिल जीत लिया है।
-
इरफान की 'तलवार' को जहां 3, 4, 4.5 स्टार दिए गए हैं तो वहीं अक्षय की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' को 1, 1.5, और 2 स्टार से ही संतुष्ट होना पड़ा है। स्टार की रेस में तो यह साफ हो गया है कि इरफान आगे निकल गए हैं अक्षय से। अक्षय ने भले अपनी फिल्म से एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का मसाला डाला हो लेकिन तलवार के मसाला के सामने वह फिका पड़ गया है।
-
तलवार की कहानी आरुषि तलवार हत्याकांड 2008 पर बेस्ड है जो एक सच्ची घटना है। फिल्म शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांध कर रखने में कामयाब हो रही है। मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड यह फिल्म काफी रिसर्ज के बाद बनायी गई है यह आप फिल्म देखकर साफ पता कर सकते हैं।
-
वहीं बात अक्षय की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की करे तो यह समझ पाना बहुत मुश्किल होगा कि यह फिल्म का थीम क्या है। यह आपको क्या दिखाना चाह रही है यह आप समझ नहीं पाएंगे। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन यह फिल्म उनके उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
-
जैसा कि फिल्म में एक्शन और कॉमेडी के साथ-साथ शेर को भी दिखाया गया है तो यह फिल्म बच्चों को पसंद ज़रूर आएगी क्योंकि इरफान की 'तलवार' बच्चों के समझ से थोड़े परे ज़रूर होगी।