-
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। उन्होंने ट्विटर पर ये खुशखबरी अपने सारे फैन्स और देशवासियों से शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।” जय हिंद एक्टर ने डॉक्यूमेंट की फोटो भी शेयर की है। बता दें, अक्षय कुमार अक्सर अपने कनाडा की नागरिकता को लेकर देशवासियों के निशाने पर रहते थे। उन्हें ट्रोलर्स कैनेडियन कुमार कहकर ट्रोल भी करते थे। लेकिन आपको बता दें, कनाडा के नागरिक होने के बाद भी अक्षय कुमार भारत में अपने सभी टैक्स भरते थे। वहीं बात करें उनकी फिल्मों की तो वह अब तक बॉलीवुड की कई देशभक्ति वाली फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। चलिए जानते हैं अक्षय कुमार की उन फिल्मों के बारे में जो देशभक्ति पर आधारित है। (Source: @akshaykumar/instagram)
-
Airlift
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म एयरलिफ्ट की कहानी 1990 में गल्फ वाॉर के दौरान कुवैत में फंसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार रंजीत कत्याल नाम के शख्स के किरदार में नजर आए थे जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन में सबकी मदद की थी। (Still From Film) -
Baby
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बेबी में अक्षय कुमार एक ऐसे ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आए थे जो अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है और मरने से नहीं डरता। (Still From Film) -
Bell Bottom
साल 2021 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म की कहानी में 1980 के दशक में हुए भारतीय विमान के हाइजैक से ली गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हुई थी। (Still From Film) -
Gold
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार हॉकी कोच तपन दास के किरदार में नजर आए हैं, जिनका भारतीय हॉकी के स्वर्ण काल लाने में बड़ा योगदान रहा है। (Still From Film) -
Holiday: A Soldier is Never Off Duty
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हॉलीडे’ की कहानी भारतीय सेना के खुफिया अधिकारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक आतंकवादी साजिश को बेनकाब करने की कोशिश करता है। फिल्म में अक्षय कुमार कैप्टन विराट बख्शी के किरदार में नजर आए हैं। (Still From Film) -
Kesari
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ 1897 में हुए सारागढ़ी की युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों का मुकाबला किया था। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह का रोल निभाया है। (Still From Film) -
Rustom
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म रुस्तम अक्षय कुमार एक नेवी ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे जो भ्रष्टाचार से लड़ते हुए अपने देश को बचाते नजर आता है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: Salaar और Kalki 2898 AD के बाद ब्रेक ले सकते हैं प्रभास, जानिए क्या है वजह)
