-
आज बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जन्मदिवस के अवसर पर आज वो मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे। (Source: @Iam_Pathak/X)
-
अक्षय के साथ उनके बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर भी मंदिर में मौजूद रहे। (Source: @Iam_Pathak/X)
-
इस दौरान अक्षय कुमार मंदिर में गेरुआ रंग के धोती और सोला पहने हुए नजर आए। (Source: @Iam_Pathak/X)
-
अक्षय के अलावा वहां भारतीय टीन के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की। (Source: @Iam_Pathak/X)
-
नंदी हॉल में बैठकर सभी ने भगवान शिव का जाप किया। इसके बाद अक्षय कुमार और शिखर धवन आज मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए थे। (Source: @Iam_Pathak/X)
-
अक्षय कुमार ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है कि साक्षात भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाएं। (Source: @Iam_Pathak/X)
-
बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार अक्टूबर 2021 में ‘OMG 2’ की शूटिंग के लिए उज्जैन आए थे। फिल्म की शूटिंग करीब एक हफ्ते तक चली थी। (Source: @Iam_Pathak/X)
-
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘OMG 2’ रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। अब वह जल्द ही फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। (Source: @Iam_Pathak/X)
(यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में भी नफरत कर रहे हैं लोग, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस का छलका का दर्द)