-
भोजपुरी सिनेमा के ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी गायिकी और एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री किसी भी मुद्दे पर खुलकर विचार रखती हैं। फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ ही क्यों ना हो। अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ काफी कुछ कहा। वो कभी हिचकिचाई नहीं। ऐसे में अब उन्होंने पुरुष प्रधान सोच पर निशाना साधा है। साथ ही लड़की होने का दर्द बयां किया है। (Photo- Akshara Singh/Insta)
-
दरअसल, अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अक्सर किसी ना किसी पोस्ट की वजह से एक्ट्रेस लाइमलाइट में भी आ जाती हैं। ऐसे में अब उन्होंने पुरुष प्रधान सोच पर निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर की है। (Photo- Akshara Singh/Insta)
-
भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने शानदार कैप्शन भी लिखा। इसमें उन्होंने लड़की होने के दर्द को बयां करते हुए लिखा, ‘हमारे यहां जब कोई पुरुष नाम करता है तो सभी उसकी सराहना करते हैं और वही काम अगर लड़की करती है तो उसे हतोत्साहित करते हैं।’ (Photo- Akshara Singh/Insta)
-
अक्षरा आगे लिखती हैं, ‘कोई भी उसकी सराहना नहीं करता है।’ पोस्ट में आगे वो पुरुष प्रधान सोच पर निशाना साधते हुए लिखती हैं, ‘लड़की करे तो किसी का नाम नहीं होता है।’ उनकी ये पोस्ट काफी हेडलाइन्स में हैं। (Photo- Akshara Singh/Insta)
-
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह इन दिनें कश्मीर की वादियों में हैं और अपने अपकमिंग प्रोजक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। यहां से उन्होंने अपनी ब्लैक ड्रेस में फोटो भी शेयर की थी और लिखा था, ‘अजब कशिश है तेरे शहर में मुझे जानां, कोई भी रुत हो वो कश्मीर जैसा लगता है।’ (Photo- Akshara Singh/Insta)
-
इतना ही नहीं, अक्षरा सिंह ने इस पोस्ट को साझा करने के साथ ही फैंस से पूछा था, ‘कश्मीरी गेटअप में मैं कैसी लग रही हूं?’ फिर लोगों ने जमकर रिएक्शन भी दिए थे। (Photo- Akshara Singh/Insta)
-
बहरहाल, अगर अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनका गाना ‘तेवर’ ने खूब धमाल मचाया था। इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। इन सबसे परे हाल ही में अक्षरा को ‘पुष्पा 2’ के इवेंट में भी देखा गया था, जहां उन्होंने रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के साथ ट्रेलर लॉन्चिंग में ‘पुष्पा 2’ के गाने पर थिरकी भी थीं। (Photo- Akshara Singh/Insta)