-
Akash Ambani and Shloka Mehta wedding celebrations: अंबानी परिवार में बेटे आकाश अंबानी की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे। शाही से पहले ही कपल अपनी शादी के जश्न में डूबे नजर आए। श्लोका और आकाश की शादी से पहले सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल बीती रात अंबानी रेजिडेंस में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था। इस म्यूजिकल नाइट में मशहूर गरबा सिंगर फाल्गुनी पाठक ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी। फाल्गुनी के गानों पर अंबानी और मेहता परिवार ने जमकर डांस भी किया। इस खास मौके पर आकाश अंबानी की दादी कोकिलाबेन अंबानी और आंटी टीना अंबानी भी मौजूद थीं। बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का कार्यक्रम जियो सेंटर में आयोजित किया जाएगा। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram)
सिंगर तुषार त्रिवेदी और आकाश अंबानी ने एक साथ पार्टी में पोज भी दिए। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram) -
मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी पार्टी को एन्जॉय करते हुए नजर आईं। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram)
बेटे आकाश की शादी से पहले के जश्न में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी मेहमानों के साथ हुए स्पॉट। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram) -
पार्टी में सिंगर फाल्गुनी पाठक और तुषार त्रिवेदी ने एक साथ लाइव परफॉर्मेंस दी। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram)
-
आकाश अंबानी की आंटी टीना अंबानी भी पार्टी में नजर आईं। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram)
-
सिंगर तुषार त्रिवेदी। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram)
-
जश्न में डूबे नजर आए अंबानी और मेहता परिवार। (फोटो सोर्स- @tushartrivedisinger instagram)