-
टीवी एक्टर एजाज खान इस वक्त अपने अश्लील शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर बुरा फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा लग रहा है कि बाढ़ आ गई है और लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं। (Photo: Ajaz Khan/Insta)
-
वहीं, कई नेताओं ने भी इस शो पर आपत्ति जताई है और बैन लगाने की मांग की है। सिर्फ इस शो नहीं बल्कि ये जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ उसे भी बैन करने की मांग हो रही है। (Photo: Ajaz Khan/Insta)
-
एजाज खान का ये अश्लील शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हुआ था। एजाज खान इस रियलिटी शो के होस्ट हैं जिसमें उन्होंने महिला प्रतिभागी को अव्यवहारिक और यौन बातों के लिए उकसाया। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं उल्लू के मालिक? (Photo: Ajaz Khan/Insta)
-
ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू के मालिक विभु अग्रवाल हैं जिसे उन्होंने साल 2018 में लॉन्च किया था। (Photo: Megha Agarwal/Insta)
-
विभु अग्रवाल की पत्नी का नाम मेघा अग्रवाल है जो अपने पति के साथ मिलकर इस कंपनी को चलाती हैं। (Photo: Megha Agarwal/Insta)
-
इसके अलावा विभु अग्रवाल ‘हरि ओम’ ऐप और ‘अतरंगी’ के भी मालिक हैं। (Photo: Megha Agarwal/Insta)
-
किसने क्या कहा? इस शो को लेकर कई नेताओं ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि इस तरह की सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (Photo: Ajaz Khan/Insta)
-
वहीं, बीजेपी विधायक चित्रा वाघ का कहना है कि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट देना बंद होना चाहिए। एजाज खान का हाउस अरेस्ट शो सिर्फ अश्लीलता की पराकाष्ठा है। यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता है और इसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खुलेआम फैल रहे हैं जो बेहद आपत्तिजनक और अश्लील हैं। (Photo: Ajaz Khan/Insta)
-
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य सामग्री दिखाने के लिए समन भेजा है। इसके सीईओ और संचालक एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने 9 मई को पेश होने के लिए कहा है। (Photo: Megha Agarwal/Insta)
-
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उल्लू एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। (Photo: Megha Agarwal/Insta) खाई सूखी रोटी और कीड़े वाली दाल, एजाज खान ने बताया जेल में कैसे बीते 26 महीने