-
अजय देवगन इस वक्त अपनी अपकमिंग कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। लेकिन आज से 13 साल पहले आई अजय देवगन की एक फिल्म को बनाने में सिर्फ 40 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाका मचा दिया था। (@Ajay Devgn/FB)
-
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो साल 2011 में आई फिल्म ‘सिंघम’ है जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। (@Ajay Devgn/FB)
-
दरअसल, रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि ‘सिंघम’ की रिलीज को 13 साल हो गए और दोनों के बीच भाईचारे को 33 साल। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी हो गई है। (@Ajay Devgn/FB)
-
आज से 13 साल पहले आई सिंघम को बनाने में सिर्फ 40 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 240 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (@Ajay Devgn/FB)
-
सिंघम को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। जिसमें अजय देवगन इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ काजल अग्रवाल और प्रकाश राज जैसे कई और सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। (@Ajay Devgn/FB)
-
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम’ की अब तक 4 फ्रेंचाइजी ‘सिंघम रिटर्न’, ‘सिंघम 3’, ‘सिंबा और ‘सूर्यवंशी’ रिलीज हो चुकी है। अब ‘सिंघम अगेन’ की भी शूटिंग पूरी हो गई है। (@Ajay Devgn/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिंघम अगेन इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये का है। अजय देवगन के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे कई और बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। (@Rohit Shetty/FB)
