-
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे ही नहीं बेटी की शादी में भी ऐश अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी थी।
-
मुकेश और नीता की बेटी ईशा अंबानी की शादी के बाद आकाश और श्लोका की शादी हुई थी। इसे भी पढ़ें-ऐश्वर्या राय की मेहंदी से शादी तक की देखें तस्वीरें, अमिताभ-जया बच्चन ने कुछ ऐसे जमाया था रंग
-
ऐश ज्यादातर पब्लिक इवेंट में भी अपनी बेटी को साथ ही रखती हैं। इसलिए आराध्या भी पैपराजी को पोज देना सीख चुकी हैं। इसे भी पढ़ें- इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय जब अभिषेक बच्चन से कर बैठी थीं किस की डिमांड, वजह सुन हैरान रह जाएंगे
-
आकाश अंबानी की शादी में बच्चन कपल को देखते ही पैपराजी के कैमरे चमकने लगे। इसे भी पढ़ें- रेखा और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय की इन फ़िल्मों का एक ही था मुद्दा, देखिए कितनी जुदा दिखीं थीं दोनों
-
पिंक लहंगे में ऐश तो व्हाइट गाउन में आराध्या संग अभिषेक ब्लैक थ्री पीस सूट में नजर आए थे।
-
आराध्या कुछ देर तो पैपराजी को पोज देते रही, लेकिन अचानक से वह कैमरे में देख देखकर परेशान हो गई। इसे भी पढ़ें- देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पार्टीज में ऐश्वर्या राय कुछ इस अंदाज में आई थीं नजर
-
आराध्या का मूड अचानक से कैमरे के फ्लैश से खराब हो गया और वह अजीब से रिएक्शन देने लगी।
-
ऐश और अभिषेक उसके मूड और परेशानी को भांप गग और वहां से जाने लगे, तभी आराध्या ने पैपराजी से कह भी दिया कि- अब बस।
-
Photos: Social Media
