-
इन दिनों फिल्मों, सीरियल्स और वेब सीरीज में बोल्ड कंटेंट की भरमार है। फिल्मों में किसिंग या इंटीमेट सीन आम हो गए हैं। ऐसे सीन करने के लिए कुछ स्टार्स काफी सोचते हैं तो कुछ अपने करियर को रफ्तार देने के लिए ये सीन करने के लिए तैयार हो जाते हैं। हालांकि इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने पर्दे पर इंटीमेट सीन देने से साफ इनकार कर दिया, जिसके कारण उन्हें उस फिल्म से हाथ धोना पड़ा। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने कैमरे के सामने बोल्ड होने से परहेज किया है।
-
Kareena Kapoor
फिल्म ‘बदतमीज दिल’ पहले करीना कपूर को ऑफर हुई थी। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके अपोजिट इमरान खान हैं और उन्हें उनके साथ लिपलॉक करना है तो उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए। (Photo: Kareena Kapoor/Facebook) -
Aishwarya Rai Bachchan
फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ पहले बिपाशा बसु की जगह ऐश्वर्या राय को ऑफर की गई थी। लेकिन इस फिल्म में उन्होंने इंटीमेट सीन करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई। (Photo: Aishwarya Rai Bachchan/Facebook) -
Kangana Ranaut
फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ सबसे पहले कंगना रनौत को ऑफर हुई थी। लेकिन कंगना ने बोल्ड सीन्स की वजह से इस फिल्म को मना कर दिया। इसके बाद यह फिल्म विद्या बालन के पास पहुंची थी। (Photo: Kangana Ranaut/Facebook) -
Prachi Desai
एक्ट्रेस प्राची देसाई ने बड़े बजट की फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ लिपलॉक सीन करने से इनकार कर दिया था। (Photo: Prachi Desai/Facebook) -
Salman Khan
सलमान खान अपनी फिल्मों में लिपलॉक या इंटीमेट सीन देने से परहेज करते रहे हैं। ऐसे में उनके हाथ से कई फिल्में निकल जाती हैं। वहीं कई फिल्मों को वो खुद ना कह देते हैं। (Photo: Salman Khan/Facebook) -
Chitrangada Singh
फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में चित्रागंदा सिंह को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन देना था, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया। इस बात पर तब खूब हंगामा भी हुआ था। (Photo: Chitrangada Singh/Facebook)
(यह भी पढ़ें: जब Neeraj Chopra से पूछ लिया गया शाहरुख खान और एमएस धोनी से जुड़ा ऐसा सवाल)