-
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने करियर में कई आइकॉनिक रोल ठुकराए हैं। दरअसल, किसी भी सेलेब को इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि कौन सी फिल्म सुपरहिट होगी, जिसके बाद वह कहानी पसंद न आने या किसी और वजह से ऑफर ठुकरा देते हैं। ऑफर ठुकराने के बाद वो फिल्म किसी और की झोली में गिर जाती है। इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं जिनमें नए सितारे भी रातों-रात स्टार बन जाते हैं। यही वजह है कि कई बार सेलेब्स फिल्म चुनने में गलती कर बैठते हैं और फिल्म किसी और के पास चली जाती है। चलिए आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए, जिसके बाद फिल्म किसी और के पास चली गई। (Photo: Instagram)
-
फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के पहले पार्ट ने भी सिनेमाघरों में गदर मचाया था। फिल्म में अमीषा पटेल आइकॉनिक रोल सकीना के रूप में नजर आईं। लेकि पहले यह रोल ऐश्वर्या राय को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। (Still From Film)
-
‘गदर’ के अलावा ऐश्वर्या ने फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ भी रिजेक्ट कर दी थी, जिसके बाद करिश्मा कपूर को ये फिल्म मिली। (Still From Film)
-
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी का किरदार ऐश्वर्या राय की जगह पहले करीना कपूर को दिया गया था। लेकिन उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी। (Still From Film)
-
करीना कपूर ने भंसाली की दूसरी फिल्म ‘राम लीला’ को भी ठुकरा दिया था। जिसके बाद दीपिका पादुकोण की झोली में यह फिल्म जा गिरी। (Still From Film)
-
फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ विद्या बालन से पहले कंगना रनौत को ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म ने विद्या को रातों-रात स्टार बना दिया। (Still From Film)
-
‘ये जवानी है दीवानी’ में नैना का किरदार दीपिका पादुकोण से पहले कैटरीना कैफ को दिया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। (Still From Film)
-
फिल्म ‘वीर-जारा’ प्रीति जिंटा से पहले काजोल को ऑफर की गई थी। मगर उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। काजोल को आज भी वीर-ज़ारा जैसी आइकॉनिक फिल्म को मना करने का अफसोस है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की तरह ये एक्टर भी स्वीट रोल में आए थे नजर, अब इंटेंस रोल में मचा रहे धमाल)
