ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल को मालदीव में अपनी शादी की 12 वीं सालगिराह मनाई। दोनों 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक ने सालगिराह की कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। तस्वीरों में ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ बेटी अराध्या भी नजर आ रही हैं। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या और अराध्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि माय गर्ल्स। इस तस्वीर में ऐश्वर्या-अराध्या पूल में चिल करते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिषेक ने एक अन्य तस्वीर भी ऐश्वर्या की शेयर की है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या ब्लू कलर की ड्रेस में दिखाई पड़ रही हैं। तस्वीर के साथ अभिषेक ने कैप्शन लिखा- हनी और मून। दरअसल इस तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ चांद भी कैप्चर हुआ है। ऐश्वर्या और अभिषेक के फैन्स अपने चहेते कपल की तस्वीरों को लाइक करने के साथ शेयर भी कर रहे हैं। (फोटो सोर्स-@Abhishek Bachchan/Aishwarya Rai instagram) ऐश्वर्या राय बच्चन मालदीव में पति अभिषेक और बेटी अराध्या संग क्वालिटी समय बिता रही हैं। (फोटो सोर्स-@Abhishek Bachchan/Aishwarya Rai instagram) अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की इस तस्वीर को अराध्या बच्चन ने क्लिक किया है। फोटो का क्रेडिट देते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'हमारे साथ को हमारे जीवन की रोशनी ने कैप्चर किया, लव यू आराध्या।' (फोटो सोर्स-@Abhishek Bachchan/Aishwarya Rai instagram) पापा अभिषेक बच्चन-मां ऐश्वर्या राय के साथ एन्जॉय करते हुए अराध्या बच्चन। (फोटो सोर्स-@Abhishek Bachchan/Aishwarya Rai instagram) अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ अराध्या बच्चन। (फोटो सोर्स-@Abhishek Bachchan/Aishwarya Rai instagram)