-
निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि पाकिस्तान की जेल में मरने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने तुरंत हां कर दी। उन्होंने सिर्फ 15 मिनट में इसके लिए हामी भर दी। जबकि किसी भी भूमिका को अदा करने से पहले हर कोई सेलिब्रिटी उसके बारे में सोच समझकर अपनी हामी भरता है। लिहाजा एक सेलिब्रिटी की भूमिका का आम पब्लिक पर कहरा असर पड़ता है। लेकिन शरबजीत की फिल्म में काम करने के लिए ऐश ने सिर्फ 15 मिनट में ही हां बोल दिया।
इस बात की जानकारी फिल्म निर्देशक उमंग कुमार ने ही दी है। दरअसल, स्मिता ठाकरे के जन्मदिन के समारोह में शामिल उमंग कुमार ने कहा कि हमने सीधे तौर पर ऐश्वर्या से संपर्क किया, क्योंकि मैं उन्हें काफी सालों से जानता हूं। मुलाकात के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए सिर्फ 15 मिनट में ही हामी भर दी। उन्होंने खुद को किरदार के रूप में देखा और हां कर दी। उमगं कुमार की इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के चाहने वालों को उनका ग्लैमरस लुक नजर नहीं आएगा। क्योंकि वह इस फिल्म बेहद सादगी वाले अंदाज में नजर आएंगी। दलबीर बनी ऐश का ये लुक उनकी पहले की फिल्मों से बेहद डिफिरेंट और चैलेजिंग होगा। फिल्म में एक बहन किस तरह से अपने भाई को पाक जेल से छुड़ाने की हर कोशिश करती है, लेकिन अंत में वह नाकाम हो जाती है। इस बॉयोपिक को सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिये से दर्शाया जाएगा। इस अहम को भूमिका को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन करते नजर आएंगी। फिल्म में दलबीर कौर की भूमिका में होंगी, जबकि सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे। निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म ‘मैरीकॉम’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था और उनकी इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। इस बॉयोपिक को सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिये से दर्शाया जाएगा। इस अहम को भूमिका को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन करते नजर आएंगी। फिल्म में दलबीर कौर की भूमिका में होंगी, जबकि सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे। निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म ‘मैरीकॉम’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था और उनकी इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। गौरतलब है कि इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में वायोपिक का काफी ट्रैंड बढ़ गया है। ऐसे में जब उमगं कुमार की एक मूवी को नेशनल अवॉर्ड मिल गया है तो उन्होंने दूसरी मूवी भी बायोपिक में बनानी चाही। अब देखना यह होगा उमंग कुमार की अपकमिंग मूवी भी मैरीकॉम जैसी सुपरहिट साबित होगा या फिर उसके भी रिकॉर्ड तोड़गी। यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं, उनकी ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर अपना धमाल दिखाए।
