बॉलीवुड को जिसकी बेसब्री से इंतजा़र थी… खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ से कर ली है वापसी। फिल्म ‘जज्बा’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। इस पिल्म को देखने की सबसे बड़ वजह खुद ऐश्वर्या राय बच्चन है। ऐश्वर्या ने काफी सोच समझकर इस फिल्म को ही चुना है अपनी कमबैक के लिए। ऐश का लुक इस पिल्म में बेहद खास और सबसे हटकर है। (फोटो: अमित मेहरा) -
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ में कुछ साहसिक स्टंट करती नजर आएंगी, लेकिन उनका कहना है कि यह मारधाड़ वाली फिल्म नहीं है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उन पर दुष्कर्म और हत्या के आरोपी का मुकदमा लड़ने के लिए दबाव डाला है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ऐश्वर्या से जब पूछा गया कि उन्होंने किरदार के लिए खुद को कैसे तैयार किया, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘तैयारी के लिए समय नहीं था। यह ऐसा था कि सेट पर जाओ और शूट करो। मैं खुश हूं कि मैं यह करने में सक्षम रही।’’ (एक्सप्रेस फोटो)
-
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जज्बा’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए प्रमाण-पत्र प्राप्त हो चुका है। फिल्म शुक्रवार प्रदर्शित हो रही है। फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। (एक्सप्रेस फोटो)