-
अभिनेत्री एश्वर्य राय बच्चन अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म 'जज्बा' की रिलीज को लेकर बेचैन हैं। फिल्म पूरी होने पर दी गई पार्टी में ऐश्वर्य ने कहा, "मैं बेहद बेचैनी महसूस कर रही हूं, क्योंकि सबको फिल्म का इंतजार है।
-
रिलीज के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। अक्टूबर दूर नहीं है।" संजय गुप्ता निर्देशित 'जज्बा' में ऐश्वर्य एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी और इरफान खान एक सख्त पुलिसवाले का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
-
ऐश्वर्य ने रविवार को आयोजित इस पार्टी में फिल्म में काम करने के अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा, "फिल्म 'जज्बा' के निर्माण के दौरान हमारा अनुभव अच्छा रहा। संजय (गुप्ता) के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।"
-
एश्वर्य राय बच्चन की यह फिल्म 'जज्बा' 9 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
