-
इंडोनेशिया के सुरबाया हवाई अड्डे पर लापता हुए एयर एशिया के विमान QZ8501 के यात्रियों के परिजन रोते हुए और संबंधित खबरों का इंतजार करते हुए। एयर एशिया का विमान QZ8501 आज सुबह लापता हो गया। इस विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था। (फ़ोटो-एपी)
-
इंडोनेशिया के सुरबाया हवाई अड्डे पर लापता हुए एयर एशिया के विमान QZ8501 के यात्रियों के परिजन रोते हुए और संबंधित खबरों का इंतजार करते हुए। एयर एशिया का विमान QZ8501 आज सुबह लापता हो गया। इस विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था। (फ़ोटो-एपी)
-
चीन की Xinhua समाचार एजंसी द्वारा जारी इस तस्वीर में इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री लापता एयर एशिया के विमान QZ8501 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रक से विमान क्यूजेड8501 का संपर्क स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 24 मिनट के ठीक बाद टूट गया था। (फ़ोटो-एपी)
-
इंडोनेशिया के सुरबाया हवाई अड्डे पर लापता हुए एयर एशिया के विमान QZ8501 में सफर कर रहे यात्रियों के परिजन लाइव टीवी कार्यक्रम पर घटना की ताजा जानकारी देखते हुए। सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने कहा कि जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस समय यह इंडोनेशियाई उड़ान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में था और सिंगापुर-जकार्ता की एफआईआर सीमा से 200 एनएम से अधिक दक्षिणपूर्व में था। (फ़ोटो-एपी)
-
इंडोनेशिया के सुरबाया हवाई अड्डे पर लापता हुए एयर एशिया के विमान QZ8501 में सफर कर रहे यात्रियों के परिजन चीन के एक घर में लाइव टीवी कार्यक्रम देखते हुए और आपस में बातचीत करते हुए। विमान के साथ संपर्क इसके उड़ान भरने के 42 मिनट बाद टूट गया था। विमान में कोई भारतीय नागरिक सवार नहीं था। इंडोनेशिया के एक परिवहन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान पर 155 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। (फ़ोटो-एपी)
-
सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर एयरएशिया सेवा के काउंटर पर कतार में खड़े यात्री। यह तीसरा हवाई हादसा है जो कि मलेशिया से जुड़ा है। 162 यात्रियों को ले जा रहा एयर एशिया का विमान QZ8501 आज सुबह लापता हो गया। स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था। (फ़ोटो-एपी)
-
सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर लापता एयर एशिया के विमान QZ8501 की स्थिति दर्शाता इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले। इस विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था। (फ़ोटो-एपी)
-
इंडोनेशियन टीवी की खबर के अनुसार, विमान में सवार लोगों में 149 लोग इंडोनेशियाई, तीन कोरियाई, एक सिंगापुर निवासी, एक ब्रितानी और एक मलेशियाई नागरिक हैं। (फ़ोटो-एपी)
-
सुरबाया स्थित जुआंडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे लापता एयर एशिया के विमान QZ8501 के यात्र के परिजन रोते हुए और घटना के संबंध में ताजा खबर का इंतजार करते हुए। (फ़ोटो-एपी)
