-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ के एक्टर्स का शोले अवतार दिखाया गया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। (@sahixd/Insta)
-
इन तस्वीरों में शोले फिल्म के सारे मुख्य किरदार नजर आ रहे हैं। जय वीरू की जोड़ी से लेकर गब्बर और ठाकुर का भी धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
-
जय वीरू की जोड़ी कमाल की लग रही है। सचिन जी धर्मेंद्र के रोल में दिख रहे हैं तो वहीं ग्राम पंचायत के सहायक विकास अमिताभ बच्चन के किरदार में हैं।
-
बसंती यानी रिंकी के साथ कुछ यूं नजर आ रहे हैं धर्मेंद्र बने सचिव जी।
-
‘फुलेरा’ के उप प्रधान प्रहलाद चा का ये किरदार वाकई काफी मजेदार है।
-
शोले के गब्बर को भला कौन भूल सकता है। गब्बर के किरदार में घोड़े पर बैठे पंचायत के विधायक जी हैं।
-
पंचायत 3 के ग्राम प्रधान को एआई ने शोले का ठाकुर बनाया है।
-
गब्बर के कब्जे में बंधे प्रधान जी यूं दिखें।
-
बसंती बनीं रिंकी के साथ सचिव जी।
-
शोले फिल्म का फेमस डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ विधायक जी बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
-
ये पंचायत वेब सीरीज में गदर मचाने वाले बनराकस हैं।
-
शोले के जेलर असरानी का किरदार निभाते हुए विनोद।
-
धर्मेंद्र का पानी के टंकी के ऊपर चढ़कर सीन उस वक्त खूब हिट हुआ था। अब सचिव जी को एआई ने पानी के टंकी पर चढ़ाया है।
