-

नागिन (Naagin) का किरदार निभाकर प्रसिद्ध होने वाली एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) की लव लाइफ (Adaa Khan Love Life) भी काफी मुश्किल रही है। दरअसल अदा ने जिस शख्स संग प्यार किया था, उसी ने अदा को कई बार धोखा दिया लेकिन अदा ने हर बार उसे माफ किया। अंत में अदा खान का ब्रेकअप (Adaa Khan Breakup) हो गया। आज अदा खान के बर्थडे पर बात करते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में।
-
दरअसल अदा खान टीवी एक्टर अंकित गेरा के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी।
-
अदा और अंकित, दोनों को ही पार्टी करना पसंद था और वह अक्सर पार्टियों में एक-दूसरे से मिलने लगे थे।
-
दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए और यह दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई। दोनों को कई बार साथ में देखा जाने लगा।
-
अदा खान ने अंंकित गेरा संग शादी तक का प्लान बना लिया था और वह इस रिलेशनशिप को लेकर बेहद सीरियस थीं।
-
जहां एक तरफ अदा इस रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थीं, वहीं दूसरी तरफ अंकित गेरा अपनी को-स्टार रूपल त्यागी से नजदीकियां बढ़ाने लगे थे।
-
एक इंटरव्यू में अदा खान ने यह खुलासा किया था कि अंकित ने उन्हें तीन बार धोखा दिया था, उन्होंने तीन बार अंकित को रंगेहाथों किसी ओर के साथ पकड़ा था।
-
हालांकि तीनों बार अदा ने अंकित को मौका दिया और एक पल ऐसा आया जब अदा को मजबूरन अपना रिलेशनशिप खत्म करना पड़ा।
-
अदा ने यह भी बताया था कि इस ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपनी जान देने के बारे में भी सोचा था लेकिन फिर उन्होंने खुद को समझाया और नई जिंंदगी की शुरुआत की। (All Photos: Social Media)