-
बॉलीवुड में पिछले काफी समय से एक्ट्रेस नर्गिस फखरी और एक्टर उदय चोपड़ा के ब्रेकअप और पैचअप से जुड़ी खबरें आती रही हैं। लेकिन क्रिसमस के मौके पर नर्गिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जिससे उनके नए रिलेशनशिप की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि नर्गिस इन दिनों हॉलीवुड डायरेक्टर मैट अलोन्जो से नजदीकियां बढ़ाने लगी हैं।
-
नर्गिस ने क्रिसमस के खास मौके को निर्देशक मैट के साथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ये समय है खाने को साथ में शेयर करते हुए इंज्वॉय करने का और फेस्टिवल को अपनो के साथ मानाने का। सबको मेरी क्रिसमस।
-
शेयर की गई इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले एक दूसरे को देख रहे हैं।
-
मैट ने भी नर्गिस के साथ फोटो शेयर की है। इसमें नर्गिस उनके साथ बैठी दिख रही हैं। उन्होंने हैप्पी हॉलीडे लिखा है।
-
मैट ने आज भी कुछ घंटों पहले नर्गिस के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें नर्गिस उनकी बाहों में नजर आ रही हैं। दोनों ने सिर पर कैप लगा रखी है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा माई रोलरकोस्टर।
-
नर्गिस एक्टर उदय के साथ पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थीं। माना जा रहा था कि दोनों बहुत जल्द शादी कर लेंगे।
-
इस साल कुछ समय पहले ही दोनों के ब्रेकअप से जुड़ी खबरें आनी शुरू हुई थीं लेकिन कुछ दिन पहले नर्गिस उदय से मिलने उनके घर गईं थीं जिसके बाद से इन खबरों पर विराम लग गया।
-
नर्गिस ने हाल ही में अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग के गाने वूफर के लिए उनके साथ नजर आई हैं।
-
नर्गिस बहुत जल्द एक्टर संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज में नजर आएंगी। (All Photo Source: Instagram)