-

फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकारों में से एक धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन 89 साल की उम्र में भी वह फिल्मों में सक्रिय थे। आज कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने काम के आगे उम्र का मात दे दिया है। 70-80 से भी अधिक उम्र में ये सितारे परदे पर स्टंट भी करते नजर आते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे हैं: (Photo: Indian Express) सस्पेंस और थ्रिलर से भरा होगा नवंबर का लास्ट वीक, ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज
-
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक और बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन 83 वर्ष हो चुके हैं और अब भी वह एक्टिव हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 120 बहादुर में उन्होंने अपनी आवाज दी है। वहीं, अगले साल रिलीज हो रही रामायाना पार्ट वन में उनकी आवाज सुनने को मिलेगी। (Photo: Amitabh Bachchan/FB) -
रजनीकांत
साउथ सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले रजनीकांत 73 वर्ष की उम्र में भी एक से बढ़कर एक एक्शन करते हुए नजर आते हैं। इस साल उनकी फिल्म कुली रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने दमदार एक्शन से खूब वाहवाही लूटी। अब अगले साल 2026 में एक्शन, थ्रिलर फिल्म जेलर 2 रिलीज होने वाली है जिसमें भी जमकर एक्शन देखने को मिलेगा। (Photo: Jailer/FB) -
नसीरुद्दीन शाह
हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टरों में से एक नसीरुद्दीन शाह 75 वर्ष के हो गए हैं। इस उम्र में भी वह काफी एक्टिव हैं। इस साल रिलीज हुई फिल्म फतेह में अभिनेता की दमदार अदाकारी देखने को मिली थी। (Photo: Sonu Sood/FB) अनुराग कश्यप की वो फिल्म जो कभी रिलीज ही नहीं हुई, ओटीटी पर देख सकते हैं उनकी ये 10 बेहतरीन फिल्में -
मिथुन चक्रवर्ती
16 जून 1950 को जन्में हिंदी सिनेमा के महान कलाकारों में से एक मिथुन चक्रवर्ती 75 वर्ष की उम्र में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को दिल जीत रहे हैं। इस साल रिलीज हुई बंगाल फाइल्स में उनकी जबरदस्त अदाकारी देखने को मिली। इस साल और अगले साल भी वह कई और फिल्मों में नजर आने वाले हैं। (Photo: Indian Express) -
अनुपम खेर
अनुपम खेर भी हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो 70 वर्ष या फिर इससे अधिक के उम्र में भी एक्टिव हैं। अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अनुपम खेर ने 2025 में इमरजेंसी, तुमको मेरी कसम, मेट्रो… इन दिनों, तन्वी द ग्रेट और द बंगाल फाइल्स जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी। (Photo: Indian Express) -
परेश रावल
परेश रावल रावल भी हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। अभिनेता साल 2025 में कई फिल्म में नजर आएं। अब अगले साल 2026 में भी वह हेरा फेरी की अगली किस्त, वेलकम टू द जंगल और भूत बंगला जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। (Photo: Indian Express) हॉलीवुड से भी खतरनाक हैं इंडिया की ये 10 क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, ओटीटी पर यहां देख सकते हैं -
कबीर बेदी
कबीर बेदी अगले साल 16 जनवरी को 80 वर्ष के हो जाएंगे। 79 की उम्र में भी अभिनेता अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। इस साल वह अचारी बा और हरी हरा वेरा मल्लू जैसी फिल्मों में नजर आए थे। (Photo: Kabir Bedi/FB) -
जावेद अख्तर
हिंदी सिनेमा के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर, गीतकार और कवि जावेद अख्तर 80 की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। आने वाले फिल्म लाहौर 1947 के गानों के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। (Photo: Indian Express) -
डैनी डेन्जोंगपा
डैनी डेन्जोंगपा को अधिकतर खलनायक के किरदार में देखा गया है। डैनी एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। 77 वर्षीय डैनी डेन्जोंगपा साल 2022 में फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे। (Photo: Indian Express) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली आर माधवन की 9 बेहतरीन फिल्में, ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?