-
पिछले सप्ताह दिवंगत फिल्म अभिनेता ओमपुरी की आकस्मिक मृत्यु ने साल 2017 की शुरुआत को ग़मगीन बना दिया। बॉलीवुड ने अपना एक प्रतिभावान कलाकार खो दिया, जिन्हें दूसरे नामी-गिरामी कलाकारों की तरह वो शोहरत नहीं मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हुई प्रार्थना सभा (प्रेयर मीट) में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ अमिताभ बच्चन भी प्रार्थना सभा में पहुंचे।
-
अमिताभ बच्चन और ओमपुरी ने 'लक्ष्य', 'बाबुल' और 'क्यों हो गय ना' जैसे कई फिल्मों में साथ किया था। अभिषेक और ऐश्वर्या संग भी ओमपुरी कई फिल्मों में नज़र आए थे। ओमपुरी और अभिषेक बच्चन ने 'दिल्ली 6', 'युवा' और 'शरारत' जैसे फिल्मों में साथ काम किया। जिस दिन ओमपुरी का इंतकाल हुआ उसी दिन मेगास्टार अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, 'ओम पुरी अगर आपकी आत्मा कहीं है तो अपनी दिलों में उतर जाने वाली मुस्कराहट के साथ आप हमेशा बने रहेंगे।'
-
प्रार्थना सभा में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन।
-
मुंबई के इस्कॉन मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रेम चोपड़ा भी शामिल हुए।
-
पंकज कपूर भी ओमपुरी की प्रार्थना सभा में शामिल हुए।
-
डीएन गुरुद्वारा में अभिनेता अन्नु कपूर ने भी ओमपुरी के लिए सम्मान जाहिर किया।