-
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को कौन नहीं जानता। उन्हेंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी, जो फ्लॉप रही थी। अभिषेक बच्चन भले ही एक दिग्गज अभिनेता के बेटे हैं, बावजूद इसके उन्हें डेब्यू से पहले खूब रिजेक्शन झेलने पड़े। लगभग हर फिल्ममेकर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
-
एक समय ऐसा भी आया था जब अभिषेक बच्चन की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं और फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें ‘फ्लॉप हीरो’ का टैग दे डाला था। लेकिन फिर ‘पा’, ‘दसवीं’, ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘धूम’ और ‘गुरू’ जैसी फिल्मों ने अभिषेक बच्चन के करियर की को एक नई दिशा दी
-
अभिषेक बच्चन ने ‘गुरू’, ‘पा’, ‘युवा’, ‘सरकार’ और ‘रावन’ जैसी फिल्मों के जरिए अपना एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवाया। इन फिल्मों के लिए अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
-
अभिषेक बच्चन के नाम दो गिनीज रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन के नाम ‘पा’ फिल्म में उल्टा रोल करने के लिए गिनीज में नाम दर्ज है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन के नाम एक और गिनीज रिकॉर्ड है। वह अपनी फिल्म ‘दिल्ली 6’ के प्रमोशन के दौरान 12 घंटों में कई शहरों में पब्लिकली नजर आए।
-
वही एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो साल 2022 में उनकी नेट वर्थ 203 करोड़ रुपये रही। अभिषेक बच्चन जितने अच्छे एक्टर हैं, उससे कहीं ज्यादा बड़े बिजनसमैन हैं। वह अभी दो सफल स्पोर्ट्स टीमों के मालिक हैं। इनमें से एक टीम प्रो कबड्डी की है, और दूसरी फुटबॉल टीम है।
-
अभिषेक एक्टर और बिजनसमैन ही नहीं बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म में एक्टिंग के लिए अभिषेक बच्चन लगभग 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
-
इन सब के अलावा अभिषेक बच्चन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। अभिषेक बच्चन के पास ऑडी A8L, मर्सिडीज बेंज SL350D, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और मर्सिडीज बेंज AMG समेत कई और गाड़ियां हैं।