-
एबी डिविलियर्स के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे शतक तथा दोनों सलामी बल्लेबाजों हाशिम अमला और रिली रोसो के सैकड़ों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 148 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनायी। (फोटो: रॉयटर्स)
-
डिविलियर्स ने केवल 31 गेंदों पर शतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन का पिछले साल बनाये गये 36 गेंदों में शतक के रिकार्ड को तोड़ा। (फोटो: रॉयटर्स)
-
डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 149 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़कर रोहित शर्मा के एक पारी में सर्वाधिक छक्के के रिकार्ड की बराबरी भी की। (फोटो: रॉयटर्स)
-
उन्होंने इसके अलावा नौ चौके भी लगाये। अमला (नाबाद 153) और रिली रोसो (128) ने पहले विकेट के लिये 247 रन जोड़े जो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे दक्षिण अफ्रीका दो विकेट पर 439 रन का वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। (फोटो: रॉयटर्स)
-
वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में सात विकेट पर 291 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से ड्वेन स्मिथ (64) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीप (57) ने अर्धशतक लगाये जबकि मलरेन सैमुअल्स और जोनाथन कार्टर ने 40-40 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिये मोर्ने मोर्कल और वर्नोन फिलैंडर ने दो . दो विकेट हासिल किये। (फोटो: रॉयटर्स)