-
सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का शिकार होते रहते हैं। इन सेलेब्स की लिस्ट में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस आशिका भाटिया का नाम भी शामिल है। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
आशिका को अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स मोटा कहकर ट्रोल करते नजर आते थे। यहां तक कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी उनके फैट को लेकर उन्हें अपने चैनल पर रोस्ट किया था। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
एल्विश यादव के रोस्ट किए जाने के बाद आशिका भाटिया ने नाराजगी भी जाहिर की थी। इन सब बातों का आशिका पर इतना असर हुआ कि उन्होंने इससे बचने के लिए एक बड़ा फैसला ले लिया। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
आशिका ने मेहनत करके खुद को फैट से फिट किया और लोगों को चौंका दिया। उनकी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई शॉक्ड था। उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
मगर आशिका की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई थीं। अब आशिका के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद लोग उन पर सर्जरी से पतले होने का आरोप लगाने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘बैड इन्फ्लुएंसर’ तक का टैग दे दिया था। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
फिर आशिका ने एक वीडियो जारी करके अपने पतले होने का राज बताया था। आशिका ने वीडियो में बताया था कि जब वह मोटी थी, तो उन्हें लोग किस तरह ट्रीट करते थे। वहीं अब लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आपकी डायट क्या है? (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “सच कहूं तो मेरी कोई डायट नहीं है। न ही मैं कोई डायट ले रही हूं। जब मैं दिल्ली में थी तो मैंने खाना छोड़ दिया था। मेरे पास इसका कोई कारण नहीं है। मुझ बहुत कम भूख लगती थी। मैं कुछ खा नहीं पाती थी।” (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
आशिका ने बताया, “मैं सिर्फ एक या दो बाइट ही खा पाती थी। पूरे दिन में मेरी एक ही मील होती थी और उससे भी 2 या 3 बाइट्स। ये बहुत अनहेल्दी है। वैसे मैंने 14 किलो वजन कम किया है।” (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने फैंस से यह भी कहा, “हमेशा याद रखें कि हममें से हर कोई वैसे ही सुंदर है जैसे हम हैं। अपने मन की शांति के लिए ऐसे लोगों को अनदेखा करना सबसे अच्छा है।” (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
बता दें, आशिका भाटिया ने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल की है, मगर वो टीवी और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी पर एक चाइल्ट आर्टिस्ट के रूप में की थी। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
आशिका कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इन सीरियल्स में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, मीरा, परवरिश, कुछ खट्टी कुछ मीठी, हम तुम एंड देम शामिल हैं। इसके अलावा वह सलमान खान स्टारर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
-
वहीं, अब आशिका ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एंट्री ली है। उनके साथ-साथ एल्विश यादव भी वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। जैसा कि पहले हमने बताया आशिका और एल्विश के बीच बिग बॉस के घर में आने से पहले ही विवाद हो चुका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में क्या होने वाला है और आशिका यहां कितना धमाल मचाएंगी। (Source: _ aashikabhatia _/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आशिका भाटिया ने की वाइल्ड कार्ड एंट्री, घुटने की सर्जरी के बाद से नहीं मिल रहा था काम)
