-
फिल्मकार राजकुमार हिरानी और अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'पीके' को रेनॉ स्टार गिल्ड अवार्ड्स 2015 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, संवाद, साउंड मिक्सिंग की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इसापुरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं माफी चाहूंगा कि मैंने ‘पीके’ फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने के काफी देर बाद देखी। मैंने एक जनवरी को फिल्म देखी और मैं पूरी तरह से दंग रह गया जब मैंने देखा कि फिल्म में कई दृश्य मेरे हालिया उपन्यास ‘फरिश्ता’ से प्रेरित हैं।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडयुसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया एंड विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट ने 2014 के फिल्म एवं टेलीविजन की श्रेणी के अवॉर्ड घोषित किए हैं। अभिनेता शाहिद कपूर को 'हैदर' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और प्रियंका चोप़डा को 'मैरी कॉम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
समारोह की मेजबानी हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने अपने ही अंदाज में की और दर्शकों को हंसने को मजबूर कर दिया। इधर, महानायक अमिताभ बच्चान ने उनकी फिल्म 'शमिताभ' के 'पिड्ली' और प्रियंका ने 'अस्लाम ए-इश्कुम' और राम चाहे लीला' चाहे पर प्रस्तुति दी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'पीके' के निर्माताओं पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा है और उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
प्रियंका चोप़डा को 'हिंदुस्तान टाइम्स सेलिब्रेटी फॉर ए कॉज' के लिए पुरस्कृत किया गया और 'स्टार प्लस शाइनिंग सुपरस्टार' अवॉर्ड श्रद्धा कपूर की झोली में गए। अवार्ड समारोह का प्रसारण 18 जनवरी को स्टार प्लस चैनल पर किया जाएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
