-

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी ईरा खान कभी अपने बोल्ड अंदाज तो कभी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक बार फिर ईरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि आमिर की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड संग रिश्ता तोड़ दिया है। पिछले दिनों ही उन्होंने मिशाल कृपलानी संग अपने रिश्ते को जगजाहिर किया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सब खत्म हो चुका है। आइए जानते हैं क्या है दोनों के अलग होने की वजह। (All Photos- Instagram)
मीडिया में आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरा और मिशाल कृपलानी के बीच काफी दिनों से बातचीत बंद है। दोनों ने एक दूसरे संग लगभग दो साल तक डेट किया लेकिन अब इस इस रिश्ते में दरार आ चुकी है। -
बताया जा रहा है कई मुद्दों पर दोनों की सोच एक दूसरे से मेल नहीं खाती लिहाजा यह रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि अभी तक ब्रेकअप को लेकर दोनों में से किसी का बयान नहीं आया। ऐसे में इस बात मे कितनी सच्चाई है यह तो ईरा और कृपलानी ही जानें।
-
सूत्रों की मानें तो जबसे आमिर की बेटी ने अपना फोकस अपने करियर और प्रोफेशन लाइफ में देना शुरू किया है तबसे इनके बीच विवाद बढ़ना शुरू हो गया था। यही एक वजह दोनों के अलग होने की बताई जा रही है।
-
सोशल मीडिया पर ईरा खान पहले अक्सर अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर करती थीं लेकिन लंबे समय से उन्हें कृपलानी के साथ नहीं देखा गया है।