-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की सर्जरी के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। किसी के नोज जॉब तो किसी की लिप सर्जरी को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स बी हैं जो जवान और हैंडसम दिखने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इनमें से कई स्टार्स तो प्लास्टिक सर्जरी भी करा चुके हैं। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने ब्यूटी सर्जरी कराई है।
-
Shahid Kapoor
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर शाहिद कपूर नेराइनोप्लास्टी के जरिए अपने नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। (Source: Shahid Kapoor/Facebook) -
Aamir Khan
बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हर चीज में अपना परफेक्सन दिखाने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने लुक्स को बी परफेक्ट दिखाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हुई है। इस सर्जरी की मदद से उन्होंने अपने चेहरे के रिंकल्स को हटवाया था। (Source: @amirkhanactor_/instagram) -
Saif Ali Khan
सैफ अली खान ने बोटॉक्स ट्रीटमेंट के साथ-साथ फेस को लिफ्ट करवाया है और अपनी आंखों के डार्क सर्कल्स को सर्जरी से हटवाया है। (Source: Saif Ali Khan/Facebook) -
Shah Rukh Khan
शाहरुख खान ने बोटॉक्स और दूसरे इंजेक्शन की मदद से खुद को जवान बनाया हुआ है। (Source: Shah Rukh Khan/Facebook) -
Salman Khan
सलमान खान ने हेयर ट्रांसप्लांट के साथ-साथ बोटॉक्स और चीक फिलर्स भी करवाया है। (Source: Salman Khan/Facebook) -
Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर ने अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। (Source: Ranbir Kapoor/Facebook) -
Akshay Kumar
अक्षय कुमार के काफी समय पहले बाल झड़ना शुरू हो गए थे। बाल झड़ने की वजह से उन्होंने फिल्मों में विग लगानी शुरू कर दी थी। मगर बाद में उन्होंने भी हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट लिया था। (Source: Akshay Kumar/Facebook)
(यह भी पढ़ें: राम चरण से थलापति विजय तक, एक्टिंग ही नहीं बिजनेस की दुनिया में भी खूब पैसा कमाते हैं साउथ के ये सुपरस्टार)
