-
कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की तरह बेटी जेमी लीवर भी कमाल की कलाकार हैं। वह भी पिता के जैसे फिल्मों में कॉमिक रोल करती हैं और इसमें उनको काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अब वह अपनी कोई फिल्म या फिर कॉमेडी को लेकर नहीं बल्कि बचपन के भयानक किस्से को लेकर सुर्खियों में हैं, जिस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बार उनके सामने शख्स घिनौनी हरकत करने लगा था, जिसके बाद वह काफी डर गई थीं और सालों तक किसी पुरुष के ना तो करीब गईं और ना ही पास आने दिया। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
दरअसल, जेमी ने हाल ही में हॉटरफ्लाई से बात की। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने स्कूल के दिनों को याद किया और बताया कि जब वह 10-12 साल की थीं तो उनके सामने शख्स ने घिनौनी हरकत की थी। इस घटना ने उनको डरा दिया था। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
जेमी ने बताया कि वह जब स्कूल से लौट रही थीं तो बाहर भाई का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच एक आदमी उनके और दोस्त के ठीक सामने आकर खड़ा हो गया था। वह वहां आया और उनके सामने मास्टरबेट करने लगा था। इसे देखकर वह सदमे में आ गई थीं। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
जेमी ने कहा कि ये पहली बार था जब उन्होंने किसी पुरुष को इस तरह से देखा था और उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह क्या कर रहा है? उनकी दोस्त ने उस आदमी से दूर रहने की सलाह दी और वह फिर आपस में बातें करने लगीं। एक्ट्रेस बहुत डरी हुई थीं। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
जॉनी लीवर की बेटी ने खुलासा किया कि वह कांप रही थीं और धीरे से कार को लॉक किया। थोड़ी देर बाद उसे लगा कि वह उस पर ध्यान नहीं दे रहीं तो वह खुद वहां से चला गया था। जेमी बताती हैं कि उस समय वह 10 या 12 साल की रही होंगी। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
यही नहीं, जेमी ने स्कूल के दिनों का एक और बुरा अनुभव याद किया और बताया कि एक बस कंडक्टर उन्हें और सहेलियों को छुआ करता था। वह दावा करती हैं कि वो कभी छूता तो कभी पकड़ता था। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
जेमी कॉलेज भी फ्लैशिंग की घटना का सामना कर चुकी हैं। वह बताती हैं कि कॉलेज पहुंचने के बाद उनके साथ कई फ्लैशिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार तो वह अंधेरी स्टेशन पर थीं तभी वहां पर एक आदमी आकर उनके सामने फ्लैशिंग करने लगा था। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
जेमी इन घटनाओं को बुरे सपने की तरह देखती हैं। वह अपनी लाइफ में ऐसी चीजें दोबारा नहीं फेस करना चाहतीं। वह बताती हैं कि इन डरावनी घटनाओं की वजह से ही उन्होंने सालों तक किसी पुरुष को अपने करीब भी नहीं आने दिया। (Photo- Jamie Lever/Instagram)
-
जॉनी लीवर की बेटी ने बताया कि उन्होंने लड़कों से बातचीत करना भी बहुत बाद में शुरू किया था। जब वह लंदन में पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए गई थीं तो इस दौरान वह लड़कों के साथ खुल पाई थीं साथ ही उस डरावनी घटनाओं से उबर पाई थीं। (Photo- Jamie Lever/Instagram)