-
भारतीय सिनेमा में कहानी और कलाकारों के साथ-साथ जिन चीजों ने दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है, उनमें खूबसूरत लोकेशन्स का नाम सबसे ऊपर आता है। इन्हीं में से एक है — जम्मू-कश्मीर की जन्नत कही जाने वाली पहलगाम, जो बॉलीवुड की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन रही है। (Still From Film)
-
बर्फ से ढके पहाड़, बहती नदियां और हरियाली से घिरा यह इलाका कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग का गवाह रहा है। आइए जानते हैं उन 7 फिल्मों के बारे में, जिनमें पहलगाम की हसीन वादियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया—
(Still From Film) -
बॉबी (Bobby)
ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉबी’ के कुछ बेहद चर्चित सीन पहलगाम के ‘बॉबी हट’ में शूट हुए थे, जो अब एक टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुका है। (Still From Film) -
हैदर (Haider)
विशाल भारद्वाज की यह फिल्म शेक्सपीयर के ‘हैमलेट’ पर आधारित थी और इसे कश्मीर की घाटी में फिल्माया गया था। फिल्म में पहलगाम, डल लेक, निशात बाग, मार्तंड सन टेम्पल और सोनमर्ग की लोकेशन्स दिखाई गईं, जो इसकी विजुअल अपील को और भी बढ़ा देती हैं। (Still From Film) -
हाईवे (Highway)
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कुछ यादगार झलकियां पहलगाम के पास स्थित अरु वैली में फिल्माई गई थीं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की केमिस्ट्री के साथ-साथ कश्मीर की वादियों का सौंदर्य भी लोगों का दिल जीत गया। (Still From Film) -
खामोश (Khamosh)
विदु विनोद चोपड़ा की यह थ्रिलर फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। इसका एक बड़ा हिस्सा पहलगाम के प्रसिद्ध होटलों और लोकेशन्स में शूट किया गया था। (Still From Film) -
राजी (Raazi)
आलिया भट्ट स्टारर इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई थी। श्रीनगर और पहलगाम की लोकेशन्स ने फिल्म के सीन को न सिर्फ रियल बनाया, बल्कि दर्शकों को भी घाटी की खूबसूरती से रूबरू करवाया। आलिया ने इस फिल्म में एक कश्मीरी महिला का किरदार निभाया है। (Still From Film) -
रोटी (Roti)
1974 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म ‘रोटी’ की शूटिंग भी पहलगाम की खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई थी। फिल्म के कई सीन इस शांत और सुंदर जगह पर शूट किए गए थे। (Still From Film) -
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
हालांकि यह फिल्म मनाली की कहानी पर आधारित लगती है, लेकिन इसके कई सीन पहलगाम, गुलमर्ग, और बेताब वैली में शूट किए गए थे। आलिया भट्ट नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी ने इन बर्फीली वादियों में रोमांस को नए मायने दिए। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: पहलगाम का पुराना नाम पता है? हिंदूओं के लिए क्यों इतनी महत्व रखती है यह जगह)