-
टीवी और फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 68 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से फैंस और इंडस्ट्री के लोगों में शोक की लहर है। (Photo: Indian Express)
-
पंकज धीर ने फिल्मों के साथ ही कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। उन्हें असली पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से मिली जिसमें उन्होंने दानवीर कर्ण की भूमिका निभाई थी। (Photo: Indian Express)
-
पंकज धीर ने अपने हर किरदार को बड़े ही बखूबी से निभाया। हीरो, विलेन से लेकर पुलिस तक के किरदार में उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। (Photo: Indian Express)
-
ऐसे में आइए डालते हैं पंकज धीर की पुरानी तस्वीरों पर एक झलक। (Photo: Indian Express)
-
अभिनेता पंकज धीर के साथ ये अनंत महादेवन और कविता कपूर हैं। यह तस्वीर टीवी सीरियल कानून की है। (Photo: Indian Express)
-
पंकज धीर साल 1999 में आई शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म बादशाह में भी काम कर चुके हैं। (Photo: Indian Express)
-
पंकज धीर ने अपने हर किरदार को बड़े ही बखूबी से निभाया। ये टीवी सीरियल कच्ची राहें की तस्वीर है जिसमें वो एक्ट्रेस उषा बचानी के साथ नजर आ रहे हैं। (Photo: Indian Express)
-
साल 1966 में आई टीवी सीरियल युग में भी पंकज धीर थे जिसमें उनके साथ हेमा मालिनी, मुकेश खन्ना और जावेद खान जैसे एक्टर थे। (Photo: Indian Express)
-
हिंदी सिनेमा के अलावा पंकज धीर पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। ये पंजाबी फिल्म मुकद्दर की तस्वीर है जिसमें अभिनेता (Photo: Indian Express)
-
पंकज धीर परदे पर लगभग हर किरदार में नजर आ चुके हैं। ये तस्वीर भी युग टीवी सीरियल की है जिसमें उनके साथ अश्वनी भावे, रीना वाधवा और अन्य सितारे नजर आ रहे हैं। (Photo: Indian Express)
-
पंकज धीर परदे पर वकील बन भी खूब वाहवाही लूट चुके हैं। (Photo: Indian Express)
-
यह फिल्म सरकारी की तस्वीर है जो साल 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पंकज धीर के साथ अभिनेत्री प्रीति सप्रू नजर आई थीं। (Photo: Indian Express)
-
मशहूर टीवी सीरियल चंद्रकांता में भी पंकज धीर काम कर चुके हैं। इसमें उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। इस सीरियल में अभिनेता शिवदत्त, चुनारगढ़ के राजा के किरदार में नजर आए थे। (Photo: Indian Express)
-
पंकज धीर का लहरें रेट्रो नामक यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने बताया था कि वो एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनना चाहते थे। शुरुआत उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, महाभारत में कर्ण के रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि, जब शुरुआत में उनकी कुछ फिल्में नहीं चली तो वह वापस से डायरेक्शन की दुनिया में लौट आए। साल 1983 में उनकी फिल्म बेखबर आई थी जो फ्लॉप हो गई। इसके बाद वह एडिटिंग, डबिंग और कैमरे की सर्विसिंग तक करने लगे। इसी बीच उनकी मुलाकात बीआर चोपड़ा से हुई। उन्होंने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया और फिर उनकी महाभारत में एंट्री हुई। (Photo Source: @Akshay_Brigade/X) ‘कर्ण’ के रोल में घायल हुए थे पंकज धीर, आंख में तीर लगने के बाद भी नहीं मिली छुट्टी, जानिए पूरा दर्दनाक किस्सा