न्यूयॉर्क के नये मेयर जोहरान ममदानी अपने आप को ‘डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट’ कहते हैं और इस वजह से अमेरिका में बहुत सारी चिंताएं सामने आ रही हैं लेकिन क्यों?
अमेरिका पूंजीवाद के लिए पहचाना जाना जाता है जबकि समाजवाद पूंजीवादी व्यवस्था की प्रतिक्रिया के रूप में उभरा है। ममदानी के आलोचकों का मानना है कि उनकी नीतियां न्यूयार्क जैसे शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं, यहां पर कारोबार खत्म हो सकते हैं और शहर का कामकाज सरकार के नियंत्रण और टैक्स व्यवस्था के अंदर आ सकता है।
ममदानी के समर्थकों का मानना है कि उनकी जीत डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले MAGA (Make America Great Again) आंदोलन का मुकाबला करने के लिए जरूरी है क्योंकि ट्रंप सरकार की नीतियां अमेरिका को आर्थिक और सामाजिक दक्षिणपंथ की ओर ले जा रही हैं।
जोहरान ममदानी ने जवाहरलाल नेहरू का जिक्र कर कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब ममदानी से यह पूछा गया कि क्या वह पूंजीवाद को पसंद करते हैं तो उन्होंने कहा- नहीं और खुद को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट बताया। इसका मतलब समझाने के लिए उन्होंने मार्टिन लूथर किंग का हवाला देते हुए कहा, ‘लोकतंत्र कहें या लोकतांत्रिक समाजवाद, इस देश में ईश्वर की सभी औलादों के लिए धन का बेहतर बंटवारा होना चाहिए।’
ममदानी ने कहा कि उनका ध्यान अमेरिका में बढ़ रही असमानता पर है।
न्यूयॉर्क में आर्थिक हालात कैसे हैं?
अब हमें यह समझना होगा कि न्यूयॉर्क की आर्थिक स्थिति कैसी है। Fiscal Policy Institute (FPI) के मुताबिक, न्यूयॉर्क मंदी और बढ़ती महंगाई के दौर में प्रवेश कर चुका है। न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के मुताबिक, 2022 में न्यूयॉर्क शहर की GDP $1.2 ट्रिलियन थी जो भारत की GDP के एक-तिहाई के बराबर है और तब इसकी आबादी सिर्फ 83 लाख थी।
कितनी है जोहरान ममदानी की नेटवर्थ
कोरोना महामारी से न्यूयॉर्क को लगा झटका
कोरोना की महामारी से पहले न्यूयॉर्क काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था लेकिन महामारी के बाद से इस शहर की इकोनॉमी और रोजगार को बहुत बड़ा झटका लगा और वह अब तक इससे उबर नहीं पाया है। न्यूयॉर्क में जमीन और मकान की कीमतें बेहद ऊंची हैं। 2022 में यहां की औसत घरेलू आय $72,000 प्रति वर्ष थी जबकि घर की औसत कीमत $724,000 थी।
ममदानी ने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि वह लाखों किराएदारों के लिए किराया फ्रीज कर देंगे, बसों को तेज और मुफ्त कर देंगे और बच्चों की देखभाल के लिए यूनिवर्सल चाइल्ड केयर का इंतजाम करेंगे और इनका खर्च अरबपतियों पर टैक्स लगाकर निकालेंगे।
ममदानी ने कहा था, ‘वही अरबपति लोग जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में पहुंचाया और अब जो एंड्रयू कुओमो के चुनाव अभियान को फंड कर रहे हैं।’
ममदानी की योजना क्या है?
न्यूयार्क में 70% परिवार अपने घर किराए पर देते हैं। ममदानी का कहना है कि न्यूयॉर्क के लोग मानते हैं कि किराने के सामान की कीमत उनकी कमाई से ज़्यादा तेजी से बढ़ रही है। ममदानी ने कहा है कि वे न्यूयार्क में किराना दुकानों का एक ऐसा नेटवर्क बनाएंगे जो मुनाफा कमाने पर नहीं, बल्कि कीमतें कम रखने पर फोकस करेगा। सरकारी किराने की दुकानें खोली जाएंगी ताकि ऊंची कीमतों से लोगों को राहत मिले।
ममदानी न्यूनतम वेतन भी बढ़ाना चाहते हैं। ममदानी का कहना है, “दुनिया के सबसे अमीर शहर में, न्यूनतम वेतन पाने वाले व्यक्ति को गरीबी में नहीं जीना चाहिए।” ममदानी ने कहा था कि वह मेयर के तौर पर, ऐसे कानून का समर्थन करेंगे जिसमें 2030 तक न्यूयॉर्क शहर में न्यूनतम वेतन को 30 डॉलर प्रति घंटे तक बढ़ाने का प्रस्ताव होगा।
अब सवाल यह है कि ममदानी की नीतियों को लेकर आखिर किस बात की चिंता है या इसमें समस्या क्या है?
पहली बात यह है कि अगर सरकार कीमत या मजदूरी तय करती है तो वह समस्याओं को हल कर सकती है, ऐसा अर्थशास्त्री नहीं मानते। रिसर्च से इस बात का पता चलता है कि अगर किराए को फ्रीज कर दिया जाता है तो इससे कुछ मदद तो मिलती है लेकिन इस तरह के कदमों से घरों का बनना रुक जाता है और इससे बाद में किराएदारों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
दूसरी बात यह है कि जब दुकानें सरकार के अधीन होती हैं तो इसमें उनके कामकाज को लेकर चिंता होती है और साथ ही भ्रष्टाचार की भी बातें सामने आती हैं।
तीसरी चिंता टैक्स को लेकर है। ज्यादा टैक्स लगाए जाने से कारोबारी शहर छोड़ कर जा सकते हैं और इससे शहर की आर्थिक रफ्तार पर असर पड़ सकता है।
चुनाव अभियान के दौरान एक डिबेट में ममदानी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ने कहा था कि अगर ममदानी की टैक्स नीति को लागू किया जाता है तो न्यूयॉर्क की कंपनियां न्यू जर्सी से दोगुना, कनेक्टिकट से तीन गुना और फ्लोरिडा से पांच गुना अधिक टैक्स देंगी। उनका कहना था कि इससे कारोबार और नौकरियां शहर से बाहर चली जाएंगी और न्यूयार्क शहर बर्बाद हो जाएगा।
कौन हैं Zohran Mamdani की पत्नी, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
