मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कर्नाटक बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। शुक्रवार को येदियुरप्पा राज्यपाल वजुभाई वाला से मिले और सरकार बनाने का दावा किया। शुक्रवार की शाम उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान राज्यपाल से शपथ ग्रहण समारोह की आज्ञा के लिए जो पत्र उन्होंने सौंपा उस पर उनके नाम की स्पेलिंग बदली नजर आई। दरअसल, पहले उनके नाम की स्पेलिंग BS Yeddyurappa लिखी होती थी। लेकिन राज्यपाल को सौंपे गए पत्र में उनके नाम में आई जुड़ा देखा गया। यहां उनके नाम कि स्पेलिंग ‘Yediyurappa’ लिखी थी।

1975 में निगम चुनावों जीतने लेकर 2007 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने तक उन्होंने अपने नाम कि स्पेलिंग Yediyurappa ही लिखी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में थोड़ा परिवर्तन किया और अपने नाम की स्पेलिंग ‘Yeddyurappa’ लिखना शुरू किया। उनके यह सलाह किसी अंकशास्त्री ने दी थी। हालांकि नाम बदलना सफल नहीं रहा और जेडीएस के साथ गठबंधन टूटा और एक हफ्ते में ही सरकार गिर गई थी।

2007 और 2018 में कम दिनों में ही सरकार गिर जाने के बाद अब उन्हें फिर से अपने की स्पेलिंग में बदलाव करने को कहा गया है। नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार विधान सौदा में भी उनके दफ्तर में उनके नाम की स्पेलिंग के साथ बदलाव किया गया है।गौरतलब है कि 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस की सरकार विधायकों के बागी होनी के बाद अल्पमत में आ गई थी और फ्लोर टेस्ट में सरकार फेल हो गई थी जिसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।