World Cup 2019 PAK vs AFG, Pakistan vs Afghanistan Live Cricket Score, Edgbaston Birmingham Weather Forecast LIVE Updates: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 36वां मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं, लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम पर होने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो दिन भर धूप खिली रहेगी। दिन का तापमान 20 डिग्री से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। ऐसे में स्टेडियम पर पहुंचे दर्शक अपने पैसे का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों टीमें अपने 7-7 मैच खेल चुकी हैं। पाकिस्तान 3 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। उसके 7 अंक हैं। यदि सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अफगानिस्तान आखिरी चार की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसके लिए यह मैच सिर्फ सम्मान की लड़ाई भर का रह गया है। अभ्यास मैच में उसने पाकिस्तान को हराया भी था। ऐसे में वह यदि यह मुकाबला जीत भी जाती है तो किसी को कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए।
इस वर्ल्ड कप में हेडिंग्ले में अब तक सिर्फ एक मैच हुआ है। इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच हुए उस मैच में पिच स्लो रही थी। यही वजह रही थी कि श्रीलंका ने यहां 232 रन का स्कोर डिफेंड कर लिया था। यदि उस पिच पर यह मैच भी होता है तो अफगानिस्तान की स्पिनर तिकड़ी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं। लक्ष्य का पीछा करने के दबाव को टालने के लिए टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
दोनों टीमों के पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो अफगानिस्तान को सभी में हार झेलनी पड़ी है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने पिछले 5 में से 3 में जीत हासिल की है। वह भारत के खिलाफ मैच में हारा था। उसके बाद से उसने 2 मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की।
अफगानिस्तान की टीम ने अब तक 121 वनडे खेले हैं। इसमें से वह 59 में जीत हासिल करने में सफल रहा है, जबकि 58 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा है, जबकि 3 के नतीजे नहीं निकले।
पाकिस्तान की टीम अब तक 923 वनडे खेल चुकी है। इसमें उसे 482 में जीत हासिल हुई है, जबकि 413 में हार का सामना करना पड़ा है। आठ मैच टाई रहे हैं और 20 का नतीजा नहीं निकला।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान इससे पहले 3 बार भिड़ चुके हैं। वे तीनों ही मुकाबले पाकिस्तान ही जीतने में सफल रहा है। दोनों के बीच आखिरी वनडे पिछले साल 21 सितंबर को अबु धाबी में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया था।
इस मैदान पर अब तक हुए वर्ल्ड कप के 13 मैच में से 6 में पहले बल्लेबाजी और 6 में पहले गेंदबजी करने वाली टीम जीती है। 1999 में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुए मैच बेनतीजा रहा था। इस मैदान के नतीजों को देखते हुए गेंदबाजी या बल्लेबाजी चुनने वाली टीम की जीत की संभावना 50-50 रहेगी।
हेडिंग्ले स्टेडियम पर वर्ल्ड कप के अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं। दोनों ने 5-5 वनडे खेले हैं। दोनों ही टीमें 3-3 मैच जीतने में सफल रही हैं। वहीं, 2-2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान हेडिंग्ले के मैदान पर अब पहली बार भिड़ेंगे। पाकिस्तान यहां पर अब तक 9 वनडे खेल चुका है। जिसमें उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान ने इस मैदान पर अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। श्रीलंका की खराब फॉर्म को देखते हुए उस मैच में पाकिस्तान के जीतने की संभावना जताई जा रही थी। यदि इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहती है तो उसके सेमीफाइनल से बाहर होने में बारिश का भी योगदान कहा जाएगा।
पाकिस्तान ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर अब तक कुल 9 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे 4 में जीत हासिल हुई है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, वर्ल्ड कप में उसका इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहतर है। उसने यहां अब तक 5 मैच खेले हैं। इनमें से 3 जीते, जबकि 2 हारे हैं।
अभ्यास मैच में जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया था, तब लग रहा था कि यह टीम इस वर्ल्ड कप में कोई बड़ा उलटफेर कर सकती है। हालांकि, उसने मैच जीतने के लिए संघर्ष तो कई मुकाबलों में किया, लेकिन अनुभव उस पर भारी पड़ा। यही वजह रही कि उसका अब तक खाता भी नहीं खुल पाया है।