उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पर पत्नी को बंधक बनाने का आरोप लगा है। मेरा हक फाउंडेशन संस्था की महिला कार्यकर्ता ने रिजवी पर ये सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने अपनी पत्नी को जबरन घर पर बंधक बनाकर रखा हुआ है। महिला कार्यकर्ता का नाम फरहत नकवी है।

दरअसल सोमवार को उत्पीड़न की सूचना मिलने पर फरहत नकवी उनकी पत्नी से मिलने सआदतगंज स्थित यतीम खाने पहुंची थीं। इस दौरान मुलाकात के लिए उन्होंने दरवाजा पीटा और जिद पर अड़ गई लेकिन काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद किसी ने जरवाजा नहीं खोला और उनकी मुलाकात नहीं ही सकी। जिसके बाद उन्हें वहां से भगा दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की और उन्हें वहां से भगा दिया।

फरहत नकवी ने इस मामले पर कहा ‘मुझे फोन पर कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रिजवी अपनी पत्नी को कई दिनों से जबरन बंधक बनाकर रख रहे हैं। यहीं नहीं वह उनके साथ मारपीट भी करते हैं और न ही किसी से मिलने देते हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं उस महिला से मिलूं। हम अभी किसो को आरोपित नहीं कर रहे। पर महिला का महिला से मिलना कोई जुर्म नहीं है। मुझे उनसे मिलने कर सिर्फ इतना जानना था कि आखिर सच्चाई क्या है इसलिए मैं वहां गई पर उन्होंने मेरे पीछे काफी लोग लगा दिए। इस दौरान रिजवी से मेरी फोन पर बात हुई औ उन्होंने मुझे धमकी दी कि वह मुझे जेल भिजवा देंगे।’

वहीं वसीम रिजवी ने महिला के इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि बीते दिनों मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मैंने पीड़ित महिला की हिमायत की तो उन्होंने बदले की भावना से मेरे खिलाफ महिला कार्यकर्ताओं को भेज दिया। मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करूंगा।