वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स यहां पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के होटल में आए और कप्तान विराट कोहली ने उनसे मिली सलाह को अनमोल करार दिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जायेगा।
इस दौरान भारतीय क्रिकेटर कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और केएल राहुल ने रिचर्ड्स के साथ तस्वीरें खिचवाई। कोहली ने ट्विटर पर लिख, क्या यादगार पल था.. ग्रेट सर विवियन रिचर्ड्स के साथ। उनसे अनमोल सलाह मिली, ये पल हमेशा यादगार रहेंगे।
What a memorable moment. With the greatest ever, Sir @vivrichards56. Words of gold from him. #Grateful #Memorable pic.twitter.com/sK0xsIDC3P
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2016
धवन ने लिखा ,‘‘ ग्रेट सर विव रिचर्ड्स के साथ संक्षिप्त बातचीत में मजा आया।
Enjoyed having little discussion with Great Sir viv richards!!! Still feeling so happy!!🙂🙂🙏 pic.twitter.com/v2bHAgB8Cd
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2016
अभी भी बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। केएल राहुल ने लिखा, मेरे भीतर का प्रशंसक जाग उठा । सर विव ने हमें सलाह दी । क्या लीजैंड हैं।
बीसीसीआई ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर डाली । इस पर कहा, द किंग विवियन रिचर्ड्स और प्रिंस विराट कोहली एंटीगा में एक साथ। इसमें कहा गया, एक यादगार मुलाकात । सर विव रिचर्ड्स ने एंटीगा में टीम इंडिया के सदस्यों से मुलाकात की।
