उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की सभी पाबंदियों को हटा दिया है। योगी सरकार के नए आदेश के बाद अब रविवार को भी बाजार खोले जा सकेंगे। अनलॉक को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में कोरोना की बेहतर होती स्थिति को देखकर रविवार को राज्यभर में लगने वाले साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि अब से सभी शहरों, बाजारों और कारखानों में कोरोना से पूर्व में प्रभावी रहे साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए।
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन संबंधी सभी पाबंदियों को भले ही हटा दिया गया हो लेकिन अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर में सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के आदेश दिए हैं और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है।
लगातार घटते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने पिछले दिनों भी लॉकडाउन में छूट दी थी। पहले उत्तरप्रदेश में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन हुआ करता था जिसमें राहत देते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को सिर्फ एक दिन तक सीमित कर दिया था। इसके अलावा कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए मॉल, मल्टीप्लेक्स और बाजार खोलने की अनुमति पहले ही दे दी गई थी।
उत्तरप्रदेश सरकार आगामी 23 अगस्त से स्कूल भी खोलने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा छह से आठ तक के स्कूल विद्यार्थियों के लिए आगामी 23 अगस्त से जबकि पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल एक सितंबर से खोलने के आदेश दिए हैं। राज्य में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त से खोले जा चुके हैं। हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और जरा सा भी विपरीत संकेत मिलने पर स्कूलों को बंद किया जा सकता है।